Advertisement
बिरहोर परिवार को मिला एक माह का अनाज
सिमडेगा़ : केरसई प्रखंड के करीलकुचा गांव के बिरहोर परिवार को चार माह से चावल नहीं मिला है़ इससे बिरहोर जाति के कई परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं इससे संबंधित समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उक्त गांव में रहने वाले […]
सिमडेगा़ : केरसई प्रखंड के करीलकुचा गांव के बिरहोर परिवार को चार माह से चावल नहीं मिला है़ इससे बिरहोर जाति के कई परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं इससे संबंधित समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उक्त गांव में रहने वाले सभी बिरहोर परिवार के बीच एक माह का 35-35 किलो चावल का वितरण किया गया. बीडीओ दिनेश कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धर्मदास मिंज ने खुद बिरहोर परिवारों के बीच चावल का वितरण किया.
साथ ही आश्वासन दिया कि बचे हुए तीन माह का अनाज भी शीघ्र दे दिया जायेगा. इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच एक-एक सेट पोशाक का भी वितरण किया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एक बिरहोर महिला झालो कोरवाइन की मौत हो गयी थी. बीडीओ ने उसके परिवार वालों को दो हजार रुपये की राशि प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement