17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : शार्ट सर्किट से लगी आग, पिता-पुत्र की मौत

गिरिडीह : अगलगी की एक हृदय विदारक घटना में पिता-पुत्र की मौत दम घुटने से हो गयी. हादसा नगर थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड में बुधवार की रात 11.30 बजे हुआ. पुलिस के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़ा दुकान फैशन जोन व अंबे टेक्सटाइल्स तथा इसके गोदाम में आग लगी. इस दौरान दुकान के […]

गिरिडीह : अगलगी की एक हृदय विदारक घटना में पिता-पुत्र की मौत दम घुटने से हो गयी. हादसा नगर थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड में बुधवार की रात 11.30 बजे हुआ. पुलिस के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़ा दुकान फैशन जोन व अंबे टेक्सटाइल्स तथा इसके गोदाम में आग लगी. इस दौरान दुकान के ऊपरी तल्ले पर सोये दुकानदार संदीप कुमार गुप्ता (40) धुंआ की गंध से जागे. उन्होंने पाया कि पहले तल्ले पर स्थित गोदाम में आग लगी हुई है. संदीप ऊपरी तल्ले पर सोयी अपनी पत्नी पूनम गुप्ता व बड़े बेटे दिव्यांशु गुप्ता को उठा कर नीचे आ गये. मकान से बाहर निकलने पर ज्ञात हुआ कि उनका नौ वर्षीय पुत्र तन्मय ऊपर ही रह गया है. संदीप अपने पुत्र को बचाने के लिए जलते मकान में फिर से घुस गये. फिर न वह जिंदा निकले, और न ही उनका पुत्र तन्मय. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

नहीं लगा दमकल कार्यालय का फोन
आग लगने के बाद संदीप व उसके घरवालों की चीत्कार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने दमकल को फोन लगाया, लेकिन नहीं लगा. कुछ लोग बस स्टैंड स्थित दमकल के कार्यालय गये और टीम को बुला लाये. दमकल कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे में काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था. टीम के सदस्य लगभग 1.30 बजे घर के अंदर घुसे और संदीप व उसके पुत्र को लेकर बाहर आये. ये लोग मकान के पहले तल्ले के दरवाजे के पास गिरे पड़े थे. दोनों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दमकल की टीम अलसुबह 3.30 तक आग पर पूरी तरह काबू पा चुकी थी. घटना में लगभग 25 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है.
पुत्र को छाती से जकड़े थे संदीप
खुद की जान की बिना परवाह किये संदीप जलते घर में अपने बेटे को बचाने घुसे थे. बीवी-बच्चे को घर के बाहर छोड़ तन्मय को बचाने जब संदीप घर में घुसे, आग धीरे-धीरे दोनों तल्ले के सीढ़ी तक पहुंच चुकी थी. दुकान-मकान के मुख्य द्वार से आग की धधक आ रही थी. जब संदीप काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो मकान के बाहर खड़े लोगों को लगा कि संदीप मकान की छत पर चले गये होंगे, लेकिन ऐसा नहीं था. जब दमकल की टीम के साथ मुहल्ला के लोग मकान के अंदर गये तो देखा कि संदीप अपने पुत्र को छाती से जकड़े पहले तल्ले के दरवाजे पर गिरे पड़े हैं.
चाबी का गुच्छा मिलता तो बच जाती जाने
घटना का सबसे दुखद पहलू चाबी का गुच्छा है, जो गुप्ता परिवार को नहीं मिला. छत पर जानेवाली सीढ़ी व छत के दरवाजे पर लगाये गये ताला की चाबी कमरे में रखी थी. आग लगने के बाद संदीप पहले छत पर जाने की सोचे. उन्होंने अपनी पत्नी को छत के दरवाजे की चाबी का गुच्छा निकालने को कहा. संदीप व उनकी पत्नी काफी देर तक गुच्छा खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. गुरुवार की सुबह चाबी का गुच्छा कमरे में रखे ड्रेसिंग टेबल के पास मिला.
बंद रही चंदौरी रोड की दुकानें
पिता-पुत्र की मौत से चंदौरी रोड में मातम पसर गया. आसपास के लोग रात से ही दुकान के पास जमे थे. आज चंदौरी रोड की सभी दुकानें बंद रहीं. लोग गमगीन दिखे और संदीप के कुशल व्यवहार की चर्चा करते रहे. घटना की सूचना पर विधायक निर्भय शाहाबादी, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम के साथ नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गयी थी. आग पर काबू पाये जाने तक विधायक, नप अध्यक्ष, डीएसपी डटे रहे. सुशील कंधवे, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, रणधीर विश्वकर्मा, मुकेश अग्रवाल, हबलू गुप्ता, टिंकू राम, गौतम गुप्ता, दीपक गुप्ता, उत्तम गुप्ता, छोटू विश्वकर्मा, रवि पाठक, दिनेश अग्रवाल, बबलू विश्वकर्मा, नुनू समेत कई लोग भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गये थे और दमकल कर्मियों का सहयोग किया. चैंबर ऑफ काॅमर्स के विकास खेतान, श्याम सुंदर सिंघानिया, सुजीत कपिस्वे, ध्रुव संथालिया, प्रमोद कुमार, महेशलुंडी मुखिया हरगौरी साव भी आज मृत व्यवसायी के घर पहुंचे और घटना पर शोक व्यक्त किया.
तन्मय की मां से मिलीं कार्मल की प्राचार्या
मृतक तन्मय गुप्ता शहर के कार्मल स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था. सूचना पर प्राचार्या सिस्टर दिव्या उसके घर पहुंचीं और मां पूनम गुप्ता से मिलकर ढाढ़स बंधाया. घटना के बारे में संदीप के बड़े भाई संजय कुमार गुप्ता को जानकारी दे दी गयी है. संजय इन दिनों कोटा में हैं और सूचना मिलने के बाद गिरिडीह के लिए चल दिये हैं. मृतक पत्नी, पुत्र के अलावा छोटे भाई सचिन का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें