ट्रेनिंग में बताया गया कि अभियान के दौरान मतदान केंद्र भवनों का भौतिक सत्यापन करना है अौर कोई पुराने एवं जर्जर भवन में मतदान केंद्र हैं, तो उसे नये भवन में शिफ्ट करना है. मतदान केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य बेसिक सुविधायें हैं या नहीं इसकी भी जांच करनी है तथा मतदान केंद्रों की मैपिंग करनी है.
जिसमें भवन, कमरा, बिजली, टॉयलेट, पानी की व्यवस्था की तसवीर खींच कर जीपीआरएस में अपलोड करना है. ट्रेनिंग में नर्प कार्यक्रम किस तरह चलेगा इसकी जानकारी दी गयी. सभी बीडीअो अौर निकायों के विशेष पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड व निकाय में 4 एवं 5 मई को बीएलअो को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी एवं प्रखंड पंतायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा ने सभी को नर्प कार्यक्रम की जानकारी दी. ट्रेनिंग में एडीसी सुनील कुमार, दोनों एसडीअो, डीटीअो, सभी बीडीअो, सीअो, सीडीपीअो, सुपरवाइजर, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी मौजूद थे.