दुकानदार मुकेश कुमार ने विष्णुपद थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में दुकानदार ने कहा है कि मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे उनकी दुकान पर दो युवक आये और मोबाइल फोन दिखाने को कहा.
उन्होंने दोनों युवकों को सैमसंग कंपनी का जेड-वन व ए-फाइव ब्रांड के मोबाइल फोन दिखाये. दोनों युवक उनके हाथों से मोबाइल फोन छीन कर भाग गये. उन्होंने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, पर कोई पता नहीं चल सका. भागने के दौरान दोनों युवकों के साथ गिरोह के कई और सदस्य उनके साथ हो गये. इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.