मुजफ्फरपुर: शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में शराब की आवक जारी है. खुफिया रिपोर्ट की मानें तो शराब का जरिया झारखंड व पश्चिम बंगाल की बसें हैं. पिछले दिनों फकुली में जांच के क्रम में झारखंड से आने वाली बस में शराब मिली थी. ऐसे में अब प्रशासन ने बस मालिकों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बस मालिकों को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वे बसों में शराब लेकर यात्रा नहीं करने के संबंध में उद्घोषणा करवायें. वही कर्मचारी के माध्यम से सर्चअभियान भी चलायें. यदि जांच के दौरान बस में शराब मिलता है, तो बस मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी.
जिले में शराब की आवक का दूसरा जरिया ट्रेन को माना जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए रेल एसपी के साथ समन्वय बना कर विशेष सर्च अभियान चलाया जायेगा, जिसमें खोजी कुत्तों का भी प्रयोग होगा. प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले बालू, गिट्टी व सब्जी लदे ट्रक व अन्य भारी वाहनों की भी सघन जांच कर रही है. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, ये वाहन भी जिले में शराब आवक के प्रमुख माध्यम बने हुए हैं.