Advertisement
1838 मतदानकर्मी करायेंगे 375 बूथों पर मतदान
नवादा कार्यालय : सिरदला व मेसकौर प्रखंडों में दूसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे शाम तक होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन द्वारा सिरदला व मेसकौर प्रखंड में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों […]
नवादा कार्यालय : सिरदला व मेसकौर प्रखंडों में दूसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे शाम तक होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन द्वारा सिरदला व मेसकौर प्रखंड में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने सभी दंडाधिकारियों को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर उसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी व जिला नियंत्रण कक्ष को अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया.
जोनल दंडाधिकारी प्रति घंटा मतदान का प्रतिशत, खैरियत प्रतिवेदन, आवश्यक सूचनाओं का संग्रहण सेक्टर दंडाधिकारियों के माध्यम से करेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे. डीएम ने कहा कि सभी दंडाधिकारी अपने मोबाइल फोन को चालू रखेंगे तथा अपने साथ मोबाइल चार्जर भी रखेंगे. मतदान प्रारंभ होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे. डीएम ने मतदान के दौरान सुरक्षा के कई पहलूओं पर आवश्यक जानकारी उपस्थित दंडाधिकारियों को दी.
सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर आपसी तालमेल व समन्वय द्वारा मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी द्वारा दंडाधिरियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये. संयुक्त ब्रीफिंग के बाद सभी सेक्टर व जोनल पदाधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन किया. गौरतलब हो कि मेसकौर प्रखंड में कुल 148 मतदान केंद्र व सिरदला में 227 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मेसकौर में 74592 मतदाता हैं, जिसमें 39137 पुरुष मतदाता व 35455 महिला मतदाता हैं.
सिरदला प्रखण्ड में 114222 मतदाता हैं, जिसमें 59701 पुरुष मतदाता, 54511 महिला मतदाता व 10 अन्य मतदाता हैं. दूसरे चरण के मतदान को संपन्न कराने के हेतु सुरक्षित सहित 1838 कर्मचारियों व पदाधिकारियों को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, गस्ती दल, क्यूआरटी टीम, अनेक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement