Advertisement
बेलाव प्रखंड के चनकी गांव की घटना
भभआ(सदर)/रामपुर : सबार थाना क्षेत्र के चनकी गांव में बुधवार को नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक के कहर की चपेट में तीन बच्चे आ गये. गौरतलब है कि सबार थाना क्षेत्र के चनकी गांव में राजनीति सिंह के किराना दुकान के पास एक ट्रैक्टर के धक्के से तीन बच्चे घायल हो गये. इसमें एक […]
भभआ(सदर)/रामपुर : सबार थाना क्षेत्र के चनकी गांव में बुधवार को नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक के कहर की चपेट में तीन बच्चे आ गये. गौरतलब है कि सबार थाना क्षेत्र के चनकी गांव में राजनीति सिंह के किराना दुकान के पास एक ट्रैक्टर के धक्के से तीन बच्चे घायल हो गये.
इसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल बच्चों में गांव के विनोद साह का आठ वर्षीय बेटा अंकित कुमार,10 वर्षीय बेटा अमित कुमार व विजय पासवान का सात वर्षीय बेटा अनंत कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुई, जब बच्चे गांव के ही राजनीति सिंह की किराना दुकान पर मिठाई खरीदने जा रहे थे. उसी समय तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों बच्चे घायल हो गये. ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर का ड्राइवर नशे में था और वह अपने ट्रैक्टर को कंट्रोल में नहीं कर पाया और सड़क किनारे जा रहे बच्चों को धक्का मार दिया. इस दौरान धक्का मार भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुन दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ बच्चों को इलाज के लिए बेलाव भेज दिया.
ट्रैक्टर ड्राइवर अमाव गांव का मुरली गुप्ता बताया जा रहा है और वह विद्युत विभाग का पोल ढोने का काम करता है. ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल विनोद साह के 10 वर्षीय बेटे को बेलाव पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ एसके मांझी ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. सबार थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर गयी थी, लेकिन अब तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से इस दुर्घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement