7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-जल स्तर 200 फीट नीचे गया

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद में पेयजल संकट अपने चरम पर है. नप क्षेत्रवासी पेयजल के जुगाड़ में दिन–रात एक किये हुए हैं. पशु पक्षी पानी के लिए जगह–जगह भटक रहे हैं. नगर परिषद का लाइफलाइन भेलवा नदी पूरी तरह सूख चुकी है. भू–जलस्तर 200 फीट से भी नीचे चला गया है. नगर परिषद […]

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद में पेयजल संकट अपने चरम पर है. नप क्षेत्रवासी पेयजल के जुगाड़ में दिन–रात एक किये हुए हैं. पशु पक्षी पानी के लिए जगह–जगह भटक रहे हैं. नगर परिषद का लाइफलाइन भेलवा नदी पूरी तरह सूख चुकी है. भू–जलस्तर 200 फीट से भी नीचे चला गया है.
नगर परिषद क्षेत्र का आधा से ज्यादा चापानल खराब पड़ा है. पानी के लिए लोग रातभर जगराता कर रहे हैं. पानी के अभाव में शादी की तारीखें आगे बढ़ायी जा रही हैं. पेयजल की यह समस्या कोई नया नहीं है, लेकिन कभी भी इसका स्थायी समाधान निकालने का प्रयास नहीं किया गया. जब पेयजल संकट छाता है, तब उसके निराकरण की लंबी–लंबी बातें की जाती है. जैसे ही बरसात आता है गरमी में होने वाले पेयजल संकट को लोग भूलजाते हैं.
रात दो बजे से डब्बा लेकर लग जाते हैं कतार में
विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड नं. 2 की कुल आबादी लगभग तीन हजार है. यह तीन हजार आबादी पानी के लिए एक चापानल के भरोसे है. इस चापानल पर पानी लेने के लिए दो बजे रात से ही लोग डब्बे लिए कतारबद्ध हो जाते हैं. वार्ड पार्षद हीरा देवी व समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस वार्ड में कुल 14 चापाकल हैं, लेकिन मामूली मरम्मत के अभाव में 13 चापाकल खराब पड़े हुए हैं. अगर जल्द ही इन चापानलों का मरम्मत नहीं कराया गया, तो स्थिति भयावह हो जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद नजमुदीन नूरी, सुनील कुमार चौधरी, विजय रवि, मुन्ना यादव, संजय ठाकुर, नासिर अंसारी, शमशेर आलम, आलम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, एकराम अंसारी, समीम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
पानी के लिए मचे हाहाकार के बीच नप नें टैंकर से शुरू की पेयजलापूर्ति
विश्रामपुर नगर परिषद में पानी के लिए मचे हाहाकार के बीच बुधवार को नप नें ट्रैक्टर–टैंकर से पेयजलापूर्ति शुरू की. नप के वार्ड नं 8 में टैंकर से पेयजलापूर्ति की शुरुआत हुई. शुरुआत नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी ने संयुक्त रुप से किया.
पेयजलापूर्ति के पहले दिन इन दोनों नें धूप में खड़ा होकर अपने सामने पानी का वितरण कराया. हलीमा बीबी ने कहा कि नप क्षेत्र में जहां भी पेयजल के किल्लत की सूचना मिलेगी, तत्काल वहां पर टैंकर से पानी भेजा जायेगा. अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी ने कहा कि चापानल व डीप बोरिंग के लिए भी नगर विकास विभाग व जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है. खराब पड़े चापानल की मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें