Advertisement
सभी बच्चों को स्कूल भेजें
रामगढ़ : विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को सभा का आयोजन किया गया. सभा में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला उपायुक्त ए दोड्डे मुख्य रूप से उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी किशोर कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी, बीडीओ […]
रामगढ़ : विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को सभा का आयोजन किया गया. सभा में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला उपायुक्त ए दोड्डे मुख्य रूप से उपस्थित थे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी किशोर कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी, बीडीओ पवन कुमार महतो, डीइओ रतन कुमार व डीएसइ अनिल कुमार चौधरी भी उपस्थित थे. मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व को रखते हुए हर बच्चे को स्कूल पहुंचाने की अपील की. कहा गया कि जिले भर में कोई भी स्कूल जाने योग्य बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रह जाये.
सरकारी स्कूलों में उचित माहौल बनाने की अपील की गयी. विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर उपायुक्त ने शिक्षिकों को कई महत्वपूर्ण परामर्श भी दिये. समारोह में मंच संचालन प्रधानाध्यापक दिलीप साहा ने किया. मध्य विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. समारोह में बीइइओ लाल बहादुर सिंह, एडीपीओ ज्योति खलखो, एपीओ नवल किशोर वर्मा, कृष्णा सिंह, मनोज कुमार, हरी उरांव, सभी बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी समेत जिला भर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
रोड शो के तहत निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली
विद्यालय चलें, चलायें अभियान के
तहत नामांकन के प्रति जागरूकता
लाने के लिए बुधवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली को उपायुक्त, एसपी, डीडीसी, एसडीओ व बीडीओ
ने हरी झंडी दिखा कर प्रखंड
मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर से रवाना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement