10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीबी कॉलेज परिसर में अनियंत्रित बोलेरो से तीन छात्रा जख्मी

नवगछिया : नवगछिया के गजाधर भगत महाविद्यालय परिसर में बुधवार को एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर तीन छात्राएं जख्मी हो गयीं. घायल छात्रा सैदपुर के बुद्धूचक निवासी नवीन कुमार ठाकुर की पुत्री डोली कुमारी, कटिहार के कुरसेला महेशपुर निवासी अजीत ठाकुर की पुत्री पूजा कुमारी, गोपालपुर पन्ना देवी को नवगछिया के एक निजी […]

नवगछिया : नवगछिया के गजाधर भगत महाविद्यालय परिसर में बुधवार को एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर तीन छात्राएं जख्मी हो गयीं. घायल छात्रा सैदपुर के बुद्धूचक निवासी नवीन कुमार ठाकुर की पुत्री डोली कुमारी, कटिहार के कुरसेला महेशपुर निवासी अजीत ठाकुर की पुत्री पूजा कुमारी, गोपालपुर पन्ना देवी को नवगछिया के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. उनकी स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत थी कि बोलेरो एक पेड़ से जा टकराया नहीं तो परिसर में बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद बोलेरो चालक भाग निकला. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर र्दुघटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया.
बुधवार को जीबी कॉलेज में प्रथम पाली में पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही थी. दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं और अभिभावक परिसर में ही पेड़ की छांव में बैठे थे. इसी दौरान लाल रंग का एक अनियंत्रित बोलेरो तीन छात्राओं को धक्का मारते हुए पेड़ से जा टकराया. बोलेरो सैदपुर या अभिया गांव का बताया जा रहा है. पुलिस चालक और बोलेरो मालिक की पहचान करने के लिए छानबीन कर रही है.
घायल छात्रा पूजा कुमारी ने बताया कि वह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने आयी थी. उसकी बहन प्रथम पाली में परीक्षा दे रही थी.
वह पेड़ के नीचे बैठ कर उसके परीक्षा कक्ष से निकलने का इंतजार कर रही थी. तभी सड़क से नीचे एक बोलेरो को आते देखा. जब तक वह कुछ समझ पाती वह बोलेरो के चपेट में आ गयी थी. उसके पैर व शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं. चिकित्सकों ने कहा कि पूजा के एक पैर की हड्डी टूट गयी है. थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोषी चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें