भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि का नैक से 23 से 26 मई तक हाेने वाले मूल्यांकन की तैयारी के लिए कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के नेतृत्व में 13 कमेटी बनायी गयी है. इसमें आयोजन कमेटी, ऑकोमोडेशन व ट्रांसपोर्ट कमेटी, कमेटी फॉर पीयर टीम विजिट पीजी विभाग, अनुशासन कमेटी,
भोजन कमेटी, सांस्कृतिक प्रोग्राम कमेटी, वित्तीय कमेटी, होस्टल व कैंटिन कमेटी, आधारभूत विकास कमेटी, लाइब्रेरी व साइबर लाइब्रेरी कमेटी, रिकार्ड कीपिंग कमेटी, कमेटी फॉर इवैल्यूएटिव रिपोर्ट, अपग्रेडेशन कमेटी बनायी गयी है. सभी कमेटी के सदस्यों की बैठक गुरुवार को चार बजे से कुलपति की अध्यक्षता में होगी.
नैक की तैयारी को लेकर बैठक आज : टीएमबीयू के नैक से होने वाले मूल्यांकन की तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में सभी पीजी हेड, समन्वयक व निदेशकों की बैठक सिंडिकेट हॉल में शाम तीन बजे से होगी. बैठक में विभागाध्यक्षों से नैक की तैयारी को लेकर चर्चा की जायेगी. सभी पीजी विभाग को अपने स्तर से पूरी तैयारी में रहने के लिए निर्देश दिये जायेंगे. यह जानकारी विवि पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने दी.
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के तहत पार्ट थ्री जीएस आर्ट्स की दो मई को होने वाली परीक्षा के लिए कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किये गये हैं. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी. केंद्र में बदलाव इस प्रकार किये गये हैं. परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी हैं.
कॉलेज पूर्व में परीक्षा केंद्र नए परीक्षा केंद्र
सबाैर कॉलेज टीएनबी कॉलेज बहुद्देशीय प्रशाल
टीएनबी कॉलेज एसएम कॉलेज पूरणमल बाजोरिया
टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज
इंटरनेशनल कॉलेज घुसट आरडी एंड डीजे कॉलेज एसबीएन कॉलेज
एसएसवी कॉलेज बीएन कॉलेज एसजेएम कॉलेज भागलपुर
बीएड कॉलेजों की जांच करेगा राजभवन