पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के रानीपुर पंचायत के लौंगाय गांव स्थित बहुचर्चित करमा बांध सूखने से पशुपालकों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बांध में एक छटांक पानी भी ग्रामीणों को नसीब नहीं है. बांध इस क्षेत्र के लोगों का सिंचाई का साधन है. तकरीबन 100 एकड़ जमीन का पटवन का काम इस बांध से होता है.
परंतु एक बूंद भी पानी नसीब नहीं है. वहीं पशुपालकों को भी पानी नसीब नहीं है. पानी नहीं होने से पशुपालक आये दिन परेशान हो रहे हैं.पशुओं को पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए हाल के दिनों में पशुपालकों को गंगा के तटीय इलाकों में जाना पड़ रहा है. पशुपालकों ने बताया कि बारिश शुरू होने के साथ ही पशुपालक गांव लौट पाते हैं.नहीं तो पानी सहित हरा चारा की भी किल्लत पशुपालकों को झेलनी पड़ती है.