बोकारो : विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का पैसा दूसरे बैंकों में एनइएफटी नहीं करने वाले बैंकों के प्रबंधकों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में डीसी राय महिमापत रे ने आदेश जारी किया है. इसमें डीसी ने कहा कि कुछ बैंक में छात्रों की छात्रवृत्ति संबंधी सूची सीडी में मांगी जा रही है व राशि का एनइएफटी दूसरे बैंकों में नहीं किया जा रहा है.
यह सरकार की डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर नीति के खिलाफ है. इस प्रकार की कार्रवाई बैंक में नहीं हो इसके लिए प्रबंधक अपने स्तर से निर्देश जारी करें. अगर इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो एलडीएम व संबंधित बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.