कवि सम्मेलन. टाउन क्लब मैदान में होगा प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
Advertisement
हास्य कवि सम्मेलन आज, फूटेंगे हंसगुल्ले
कवि सम्मेलन. टाउन क्लब मैदान में होगा प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन शाम छह बजे से होगा आयोजन प्रभात खबर की ओर से समस्त िजलावासी आमंत्रित डीएम िगरिवर दयाल िसंह करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी अख्तर हुसैन होंगे मुख्य अितथि मधुबनी : इंतजार का वक्त समाप्त. जिस कार्यक्रम को विगत एक साल पूर्व […]
शाम छह बजे से होगा आयोजन
प्रभात खबर की ओर से समस्त िजलावासी आमंत्रित
डीएम िगरिवर दयाल िसंह करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
एसपी अख्तर हुसैन होंगे मुख्य अितथि
मधुबनी : इंतजार का वक्त समाप्त. जिस कार्यक्रम को विगत एक साल पूर्व सुन कर शहर सहित जिले के हजाराें लोग घंटो तनाव को भूल हंसते हुए लोट पोट हो गये थे. वह कार्यक्रम एक बार फिर टाउन क्लब मैदान में गुरुवार को होने जा रहा है. प्रभात खबर द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय टाउन क्लब मैदान में शाम छह बजे होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि एसपी अख्तर हुसैन होंगे.
वहीं विशिष्ठ अतिथि में स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार यादव, एसडीओ शाहिद परवेज एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा होंगे.
सबसे खासियत है कि इस कार्यक्रम में ना तो टिकट की आवश्यकता है और ना ही किसी शुल्क देने की आवश्यकता होगी. लोग करीब तीन से चार घंटे तक देश के नामी कलाकारों को सुन कर अपनी तनाव को दूर कर सकेंगे. शामिल होने के लिए िकसी शुल्क की आवश्यकता नहीं है. पूरी तरह िनशुल्क है. आप अपने िमत्रों के साथ इस हंसी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और पूरा आनंद उठा सकते हैं.
नामचीन कलाकार करेंगे शिरकत
रफ्तार भरी जिंदगी में आप परेशान है तो आप तैयार हो जाइये अपने तनाव को कम करने के लिए. प्रभात खबर एक बार फिर शहर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. 28 अप्रैल को टाउन क्लब फिल्ड में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि अपने कविता से आपको लोट पोट करेंगे. इसके अलावे राजनीतिज्ञों पर तीखे बाण चलेंगे तो पति- पत्नी के रिश्तों में आयी खटास या फिर प्रेमी प्रेमिका के बीच नोक झोंक हर पहलु को छुयेगा हास्य कवि सम्मेलन.
ये हैं हमारे प्रायोजक
28 अप्रैल गुरुवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन में जिले के व्यवसायियों व शिक्षण संस्थान ने सहयोग किया है. इसमें डान बास्को स्कूल , सकरी , महादेव साह अमर नाथ प्रसाद ज्वेलर्स राजनगर, मयंक मैटरनिटी एवं चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पंडौल, तिरूपति ट्रैक्टर्स, आरखव इंजिकोंस प्रा. लिमिटेड, सरस्वती आर्ट एंड कल्चर सेंटर स्वयं सेवी संस्था, किसान एग्रो हाऊस, जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स, किरण टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुरा पंडौल,
तिरूपति ऑटोमोबाइल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालाजी मिश्र, हरित कॉमन सेंटर, हरियाली खाद बीज भंडार, डान बास्को कांवेंट स्कूल व डीपीएस झंझारपुर, आइकॉन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन, ब्राइट विगनिंगस स्कूल, डॉन बास्को स्कूल सकरी, रोज पब्लिक स्कूल, फास्ट टैक एंड परमानंद ग्रुप, होटल डीजी, पंतजलि आयुर्वेद लि. एवं दिव्य फार्मेसी, झड़ी लाल अनूठा लाल साड़ी शो रूम, नगर परिषद मधुबनी, हिब्जा राइस मील सकरी, शंकर नेत्रालय मधुबनी ने अपना- अपना सहयोग दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement