मौसम. लगातार बढ़ती गरमी से लोग हो रहे परेशान
Advertisement
तापमान की तपिश जारी
मौसम. लगातार बढ़ती गरमी से लोग हो रहे परेशान जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत पानी की किल्लत से िनबटने को जिला प्रशासन ने बनाया नियंत्रण कक्ष प्रभात खबर में छपी खबर का असर बेगूसराय(नगर) : मौसम की बेरूखी लगातार जारी है. नतीजा है कि लोगों की परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गयी […]
जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत
पानी की किल्लत से िनबटने को जिला प्रशासन ने बनाया नियंत्रण कक्ष
प्रभात खबर में छपी खबर का असर
बेगूसराय(नगर) : मौसम की बेरूखी लगातार जारी है. नतीजा है कि लोगों की परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गयी है. कहीं कड़ाके की धूप व गरमी से लोग हलकान हो रहे हैं तो कहीं जल स्तर नीचे चले जाने से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सुबह आठ बजते ही आसमान से आग उगलना शुरू हो जाता है, जिसका प्रभाव दिन के 4 बजे तक दिखाई पड़ता है.
गांव हो या शहर हर जगह पर लोग परेशान दिखाई पड़ रहे हैं. बेसब्री से लोग मौसम के बदलने का इंतजार कर रहे हैं. कड़ाके की धूप, तेज पछुआ हवा चलने से नदियों व तालाबों में भी पानी काम हो गया है. नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए भी पानी उपलब्ध कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में लगातार मौसम के बदलते मिजाज एवं लोगों को हो रही परेशानी को लेकर प्रभात खबर पिछले कई दिनों से इस जन समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है. इसी का नतीजा हुआ कि जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. बुधवार को जिलाधिकारी ने जिले में भीषण गरमी को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने पदाधिकारियों को साफ हिदायत दिया कि ग्रामीण जलापूर्त्ति योजना के क्रियान्वयन में कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए. इस मौके पर डीएम ने पेयजल से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी है.
इस नियंत्रण कक्ष का नंबर 06243-221399 है. डीएम ने इस मौके पर कहा कि इस दूरभाष पर पेयजल से संबंधित कोई भी समस्या, चापाकल से पानी नहीं आने, जलस्तर नीचे जाने के संबंध में सूचना दी जा सकती है. जिलाधिकारी ने इस मौके पर पीएचइडी के अभियंताओं को प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement