तकनीकी की दुनिया की दिग्गज कंपनी ऐपल को पिछले 13 सालों में पहली बार घाटा हुआ है.
मंगलवार को जारी दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक़ कंपनी की कमाई में 13 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
इसकी वजह कंपनी के चीन में प्रदर्शन और आईफ़ोन की बिक्री को लेकर कंपनी के अतिविश्वास को माना जा रहा है, जबकि आईफ़ोन की बिक्री में गिरावट आ रही है.
आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल इसी तिमाही में ऐपल ने 58 अरब डॉलर की बिक्री की थी, जो इस साल घटकर 50 अरब डॉलर रह गई है. ऐपल की ब्रिक्री में 2003 के बाद से पहली बार गिरावट दर्ज की गई है.
इस तिमाही में ऐपल ने पांच करोड़ 12 लाख आईफ़ोन बेचे, जबकि 2015 में इसी अवधि में कंपनी ने छह करोड़ 12 लाख आईफ़ोन बेचे थे.
इस दौरान चीन में आईफ़ोन की बिक्री में 26 फ़ीसद की गिरावट आई. डॉलर के मज़बूत होने का भी इन परिणामों पर असर पड़ा है.
इन नतीज़ों का असर ऐपल के शेयरों पर भी देखा गया. ऐपल के शेयर में पिछले एक साल में 20 फ़ीसद की गिरावट आई है.
हालांकि कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि बड़ी अर्थव्यस्थाओं के संकट में होने के बाद भी कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)