10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐपल को 13 साल में पहली बार बड़ा झटका

तकनीकी की दुनिया की दिग्गज कंपनी ऐपल को पिछले 13 सालों में पहली बार घाटा हुआ है. मंगलवार को जारी दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक़ कंपनी की कमाई में 13 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह कंपनी के चीन में प्रदर्शन और आईफ़ोन की बिक्री को लेकर कंपनी के अतिविश्वास को […]

Undefined
ऐपल को 13 साल में पहली बार बड़ा झटका 3

तकनीकी की दुनिया की दिग्गज कंपनी ऐपल को पिछले 13 सालों में पहली बार घाटा हुआ है.

मंगलवार को जारी दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक़ कंपनी की कमाई में 13 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

इसकी वजह कंपनी के चीन में प्रदर्शन और आईफ़ोन की बिक्री को लेकर कंपनी के अतिविश्वास को माना जा रहा है, जबकि आईफ़ोन की बिक्री में गिरावट आ रही है.

आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल इसी तिमाही में ऐपल ने 58 अरब डॉलर की बिक्री की थी, जो इस साल घटकर 50 अरब डॉलर रह गई है. ऐपल की ब्रिक्री में 2003 के बाद से पहली बार गिरावट दर्ज की गई है.

Undefined
ऐपल को 13 साल में पहली बार बड़ा झटका 4

इस तिमाही में ऐपल ने पांच करोड़ 12 लाख आईफ़ोन बेचे, जबकि 2015 में इसी अवधि में कंपनी ने छह करोड़ 12 लाख आईफ़ोन बेचे थे.

इस दौरान चीन में आईफ़ोन की बिक्री में 26 फ़ीसद की गिरावट आई. डॉलर के मज़बूत होने का भी इन परिणामों पर असर पड़ा है.

इन नतीज़ों का असर ऐपल के शेयरों पर भी देखा गया. ऐपल के शेयर में पिछले एक साल में 20 फ़ीसद की गिरावट आई है.

हालांकि कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि बड़ी अर्थव्यस्थाओं के संकट में होने के बाद भी कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें