13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिड़े ट्रम्प समर्थक और विरोधी, मिर्च पाउडर का हुआ उपयोग, पांच की तबीयत खराब

अनाहिम : कैलिफोर्निया में सिटी हॉल के बाहर डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प के दौरान लाल मिर्च के पाउडर का भी इस्तेमाल किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक विरोधी ने ट्रम्प के समर्थकों पर मिर्च स्प्रे छिडक दिया जिसके बाद आसपास का माहौल पूरी तरह से […]

अनाहिम : कैलिफोर्निया में सिटी हॉल के बाहर डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प के दौरान लाल मिर्च के पाउडर का भी इस्तेमाल किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक विरोधी ने ट्रम्प के समर्थकों पर मिर्च स्प्रे छिडक दिया जिसके बाद आसपास का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया.

ट्रम्प के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए जबर्दस्त टकराव के दौरान एक प्रदर्शनकारी के मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने से दो छोटी बच्चियों सहित पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई. कल हुए इस संघर्ष में न तो किसी के गंभीर रूप से जख्मी होने और न ही किसी की गिरफ्तारी की सूचना है. ट्रम्प के समर्थक जब अमेरिकी झंडा लहरा रहे थे और उनके समर्थन में पट्टियां दिखा रहे थे तभी ट्रम्प के विरोधियों से उनका टकराव हुआ और उनके बीच जबर्दस्त बहस हुई.

पुलिस सार्जेंट डैरोन वायट ने बताया कि घटना में आठ और 11 साल की दो बच्चियों सहित पांच लोग अस्वस्थ हो गए. चिकित्सा सहायकों ने घटनास्थल पर ही तीन लोगों का उपचार कर दिया. वायट ने बताया कि आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है. रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प के मंगलवार को ईस्ट कोस्ट के पांच राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद यह संघर्ष हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें