20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 गांवों के खराब हैं ट्रांसफॉर्मर

गांवों का दौरा कर विधायक ने डीसी को लिखा पत्र चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामाड ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. दौरा के क्रम में कुल 46 गांवों में ट्रांसफॉर्मरों को खराब पाया. इसके बाद विधायक ने ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत तथा नये ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर […]

गांवों का दौरा कर विधायक ने डीसी को लिखा पत्र

चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामाड ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. दौरा के क्रम में कुल 46 गांवों में ट्रांसफॉर्मरों को खराब पाया. इसके बाद विधायक ने ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत तथा नये ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर उपायुक्त के नाम एक पत्र लिखा है.

इसमें विधायक श्री सामड ने कहा है कि बंदगांव प्रखंड अंर्तगत बंदगांव पंचायत में मतलायांग, बंडरा, कारोवा, सवनियां पंचायत में मरला, सिंको, सरदा, जलामाईल, हुड़ांगदा में ईचाहातु, हुड़ांगदा, भालुपानी में दामुडीह, डोमरडीहा, भालुपानी, मेरोमगुटू में माटामाडा, कोटुवां, लाडुपोदा में रायबेडा, लाडुपदा, मतकमबेड़ा, कराइकेला में बरड़ी, कालीकाबेडा, चक्रखंड प्रखंड – बाईपी पंचायत में हीजीआ, ओटादीरी, कुपुई, कोमाय, सोमरा, इटिहासा के बांकितापी, सिलफोड़ी के पुसालोटा, नलिता के बींडासरजोम, हतनातोड़ांग के अरूवां, नलिता के बुरूनलिता, नलिता, कुरमुंडा, हेसेलकुटी, सुरबुडा के सरजमडीह,

केरा के जरकी, हाथिया के रामडा, ओटार, गुलकेड़ा के पोकुवांबेड़ा, चैनपुर के बोड़दा, भलियाडीह, गोपीनाथपुर के बड़ोदोरो, जोड़ो, गोपीनाथपुर, लाउजोड़ा, सनायकुटी, जेनासाई, लाउजोड़ा, भरनिया के साईतोपा, भरनिया, पताड़ीह, केनके के केनके, जामीद के बांदोडीह, कुलीतोड़ांग के कुलीतोड़ांग, इटोर के डोमरड़ीहा, इटोर, हनतातोड़ांग के गलीयालोर, भुजुसाई, मागुरर्दा, सिमिदिरी के सिकिदीकी, सिमिदिरी, जामीद के जामीद एवं शहरी क्षेत्र के पोटका में ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हैं. इसके अलावा विधायक श्री सामड ने आदिवासी कन्या छात्रावास की मरम्मत के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को भी पत्र लिख कर छात्रावास के संबंध में अवगत कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें