22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी पर तत्परता दिखाएं अधिकारी

आपदा प्रबंधन . छह जिलों के उपायुक्तों को आयुक्त ने दिये निर्देश, कहा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को आपदा प्रबंधन पर सजग रहने पर जोर दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने सभी छह जिलों के उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किया है कि वे आगजनी की घटनाओं पर चौकस रहें और ससमय तत्परता दिखा कर […]

आपदा प्रबंधन . छह जिलों के उपायुक्तों को आयुक्त ने दिये निर्देश, कहा

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को आपदा प्रबंधन पर सजग रहने पर जोर
दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने सभी छह जिलों के उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किया है कि वे आगजनी की घटनाओं पर चौकस रहें और ससमय तत्परता दिखा कर नियंत्रण पाएं. उन्होंने कहा है कि प्रचंड गर्मी के बीच आगजनी की संभावना बनी रहती है. इससे न केवल जान-माल की क्षति होती है, अपितु लोगों को काफी आर्थिक नुकसान भी होता है. इसीलिए आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए तत्पर प्रयास की आवश्यकता होती है.
उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करने तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए सजग बनाने पर जोर दिया है. कहा कि ऐसा करके इससे आगजनी की घटनाओं पर ससमय काबू पाया जा सकता है तथा जान-माल एवं आर्थिक क्षति से बचा जा सकता है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिला परिषद, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी विशेष रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें. आवश्यक दूरभाष नंबरों को भी नोट करके रखने का सुझाव दिया.
आम नागरिकों से की गयी अपील
जलती हुई बीड़ी या सिगरेट के टुकड़ों को बिना अच्छी तरह बुझाये मत फेंके
चूल्हों की गर्म राख को बिना ठंडा किये मत फेंके
बच्चों को माचिस से नहीं खेलने दें
रात में रोशनी के लिए ढिबरी का प्रयोग नहीं करें
फूस के मकान की दीवारों पर मिट्टी या गोबर का लेप लगाएं, यह अग्निरोधक होता है
बिजली के शॉर्ट-सर्किट से बचने के लिए उचित रख-रखाव करें
सुबह और शाम तेज हवा होने से पहले तथा हवा कम होने पर ही खाना बनाएं
ढीले-ढाले कपड़े पहन कर खाना बिल्कुल न बनाएं
शादी-विवाह के अवसर पर आतिशबाजी करने के समय पूरी सावधानी बरतें
कुकिंग गैस से यदि रिसाव हो रहा हो तो रेग्युलेटर का नॉब बन्द कर दें
खिड़की-दरवाजे खोल दें और निकटतम गैस एजेंसी या फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें