मध्य विद्यालय जैना का है छात्र संजीत
Advertisement
जैनामोड़ से ट्यूशन पढ़ने आये छात्र का अपहरण
मध्य विद्यालय जैना का है छात्र संजीत जैनामोड़ : जैनामोड़ ट्यूशन पढ़ने आये एक छात्र संजीत चक्रवर्ती उर्फ सिंटु चक्रवर्ती का अपहरण मंगलवार की शाम को हो गया. 14 वर्षीय संजीत मध्य विद्यालय जैना में सातवीं का छात्र है़ जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह उत्तरी पंचायत के भुचुंगडीह स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन के समीप भाड़े […]
जैनामोड़ : जैनामोड़ ट्यूशन पढ़ने आये एक छात्र संजीत चक्रवर्ती उर्फ सिंटु चक्रवर्ती का अपहरण मंगलवार की शाम को हो गया. 14 वर्षीय संजीत मध्य विद्यालय जैना में सातवीं का छात्र है़ जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह उत्तरी पंचायत के भुचुंगडीह स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन के समीप भाड़े के मकान में परिवार के साथ वह रहता है. यह परिवार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत पाडा थाना क्षेत्र के पिरमा गांव का रहने वाला है.
परिजनों के मुताबिक मंगलवार शाम चार बजे संजीत घर से ट्यूशन जाने निकला था. पिता सपन चक्रवर्ती ने कहा कि शाम 6:23 संजीत के मोबाइल 9570013454 से घर के मोबाइल नंबर 9430167433 पर फोन आया. उधर से संजीत ने चंद सेंकेंड में इतना ही कहा कि मुझे बचाओ-बचाओ, लौटा लिजिए, मुझे अज्ञात लोग उठा कर ले जा रहे है़ं इसके बाद से उसका मोबाइल बंद बताया जा रहा है. संजीत के पिता ने जरीडीह थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement