19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

चौसा : विगत दिनों भूमि विवाद के दौरान हुई मारपीट के तीन आरोपी को थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने सोमवार की रात्रि गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के उपरांत तीनों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि सिंकेदर पासवान के द्वारा चौसा थाना में एक आवेदन देकर कहा […]

चौसा : विगत दिनों भूमि विवाद के दौरान हुई मारपीट के तीन आरोपी को थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने सोमवार की रात्रि गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के उपरांत तीनों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

गौरतलब है कि सिंकेदर पासवान के द्वारा चौसा थाना में एक आवेदन देकर कहा था कि छोटू पासवान उर्फ छोटेलाल पासवान एवं श्यामदेव पासवान और मनीष कुमार ने नाला बनाने के विवाद को लेकर आपस में उलझ गये एवं मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया.
मारपीट के दौरान उक्त सभी लोगों के द्वारा लाठी डंडा और टेंगारी से लेस होकर मेरे सिर पर वार कर दिया. जिससे सिकेंदर पासवन घायल हो गया था. गले में पहने चैन भी आरोपी के द्वारा छीन लिया गया. वहीं मकई बेच कर रखे हुए 12 हजार रूपये भी लूट कर चला गया. जब तक गांव का लोग दौर कर आते उससे पहले ही सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गये थे. जिसे लेकर चौसा थाना में कांड संख्या 22/16 दर्ज किया गया था. इस मामले में सोमवार की रात्रि चौसा थाना पुलिस ने छोटेलाल पासवान, सुबोध पासवान, प्रमोद पासवान को घर से गिरफ्तार कर थाना लाया.पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें