किसनपुर : 28 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ 28 अप्रैल को थाना क्षेत्र के अंदर होने वाले चुनाव के मद्देनजर अश्वरोही दस्ता, मोटर साइकिल तथा निजी वाहन से सघन गश्ती की व्यवस्था की गयी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी उत्पन्न करने वालों को चिह्नित कर लिया गया है़ गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा़ 28 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी.
थाना क्षेत्र की सीमा पर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के बेरिया मोड़, सिसौनी चौक, मझाड़ी कैंप के पास तथा लालगंज में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है.चुनाव तैयारी की मंगलवार को सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी एवं एसडीपीओ वीणा कुमारी ने समीक्षा की. इसके बाद अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के श्रीपुर सुखासन, मेहासिमर, सिंगिआवन सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.