कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में सभी को आवास देने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. आनेवाले समय में सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2019 तक पूरा झारखंड खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा.
Advertisement
खुशखबरी: रुगड़ीगढ़ा के गरीबों को मिला आशियाना
रांची: रुगड़ीगढ़ा मधुकम के गरीबों को मंगलवार को आशियाना मिल गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सांकेतिक रूप से पांच गरीबों को आवास के कागजात सौंपे. बीएसयूपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा में झुग्गी-झोपड़ी हटा कर पक्के मकान बनाये गये हैं. कुल 352 आवास तैयार हुए हैं, जिनमें पहले चरण में 152 लोगों को आवास दिया गया […]
रांची: रुगड़ीगढ़ा मधुकम के गरीबों को मंगलवार को आशियाना मिल गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सांकेतिक रूप से पांच गरीबों को आवास के कागजात सौंपे. बीएसयूपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा में झुग्गी-झोपड़ी हटा कर पक्के मकान बनाये गये हैं. कुल 352 आवास तैयार हुए हैं, जिनमें पहले चरण में 152 लोगों को आवास दिया गया है, साथ ही 78 रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा सौंपा गया है.
चुनाव जीतने पर खुद को शहंशाह न समझें पार्षद : रघुवर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि पार्षद और जिला परिषद के सदस्य केवल कमीशन के चक्कर में न रहें. चुनाव जीत जाने के बाद अपने आप को शहंशाह न समझें, बल्कि अपने वार्ड को आदर्श और स्वच्छ वार्ड बनायें, ताकि दूसरे वार्ड प्रेरणा ले सकें. स्वच्छ झारखंड बनाने के लिए उन्होंने वार्ड पार्षदों को आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्षद जिम्मेवारी लें कि 2018 तक उनके वार्ड में कोई भी घर बिना शौचालय के न हो. इसके लिए हर दो-तीन माह में स्थानीय लोगों के साथ बैठें. उनकी समस्या जानें और नगर निगम के साथ समन्वय कर उनका निदान करें. लक्ष्य बनायें कि राजधानी को एक साल में स्वच्छ बनाना है. रोड-नाली के चक्कर में न रहें, यह पार्षद रहे चाहे न रहे बनता रहेगा.
सीएम ने कहा कि गरीबों को भी सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है. उन्होंने खुद गरीबी देखी है, एक कमरे के मकान में जीवन बिताया है. इसलिए वे गरीबों के सम्मान के लिए काम कर रहे हैं. राज्य के हर व्यक्ति के सिर पर छत हो, इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है. केंद्र सरकार ने 2022 तक सभी को छत देने का लक्ष्य रखा है. झारखंड में 2019 तक कोई बेघर न रहेे, इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सीएम ने कहा कि सरकार पीपीपी मोड पर आवास बनाने की दिशा में काम करने जा रही है. इसमें दो बेडरूम, एक किचन, एक बाथरूम और शौचालय रहेंगे. जल्द ही वाल्मीकि नगर में भी बीएसयूपी आवास बनाया जायेगा. सीएम ने कहा कि 21वीं सदी में आदमी आदमी को खींचे यह अच्छी बात नहीं है. इसलिए रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में सभी को आवास देने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. आनेवाले समय में सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2019 तक पूरा झारखंड खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा.
इसके पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम जनता की सेवा के लिए तत्पर है. स्वागत भाषण नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने दिया व धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. मौके पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, वार्ड पार्षद विमल, ओमप्रकाश, आशा देवी व भाजपा नेता संजय जायसवाल, संजीव चौधरी, अनिल गुप्ता उपस्थित थे.
कांग्रेस नेत्री के साथ पहुंची महिला ने कहा, आवास नहीं िमला, मंत्री बोले, आवास िमला है
कार्यक्रम के बाद चुन्नी साव की पत्नी फुलमनी देवी जमीन पर लेटने लगी. वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि उसे आवास नहीं मिला. उसके साथ कांग्रेस नेत्री वंदना तिवारी भी थी. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी हंगामा करने लगे. कहने लगे गरीबों के कार्यक्रम में राजनीति नहीं होगी. दोनों तरफ से तनातनी होने लगी. बाद में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह दोबारा मंच पर चढ़े. उन्होंने कहा कि उनके पास लिस्ट है कि चुन्नी साव को आवास आवंटित किया गया है, पर कांग्रेस के कुछ लोगों को यह पच नहीं रहा है, जिस कारण वे यहां हंगामा करवा रहे हैं.
फ्लैट आवंटन में अनियमितता : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बीएसयूपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा में बेघरों के फ्लैट आवंटन में अनियमियतता बरते जाने का आरोप लगाया है़ इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. श्री प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2011 में तत्कालीन सरकार द्वारा विस्थापितों का जो सर्वे कराया गया था, उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया़ स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने निजी संस्था द्वारा नये सिरे से सूची तैयार करवाकर अपने चहेतों को प्राथमिकता सूची में डाल कर उपकृत किया है़ श्री प्रसाद ने कहा कि रुगड़ीगढ़ा मेंं मंत्री को कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के आरोपों का कोपभाजन बनना पड़ा़ नयी सूची में एक ही परिवार के कई सदस्यों को अलग-अलग नामों से आवासों का आवंटन किया गया है़ जिस ई-रिक्शा का वितरण किया गया है, उनमें भी भारी गड़बडी हुई है़ सत्ताधारी लोग अपने दल और समर्थकों को लाभ पहुंचाने में लगे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement