12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के शहर गांधीनगर में निगम चुनाव में कांग्रेस-भाजपा बराबर, लॉटरी से होगा फैसला

गांधीनगर : गांधीनगर नगर निगम के चुनाव में आज कुल 32 सीटोंं के लिए हुई मतगणना में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने 16-16 सीटों पर जीत दर्ज की और वे बराबरी पर रहे. अब लॉटरी प्रणाली से निर्णय से तय होगा कि जीएमसी पर किसका शासन होगा. गांधीनगर के क्लेक्टर रवि शंकर ने बताया, ‘‘दोनों […]

गांधीनगर : गांधीनगर नगर निगम के चुनाव में आज कुल 32 सीटोंं के लिए हुई मतगणना में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने 16-16 सीटों पर जीत दर्ज की और वे बराबरी पर रहे. अब लॉटरी प्रणाली से निर्णय से तय होगा कि जीएमसी पर किसका शासन होगा. गांधीनगर के क्लेक्टर रवि शंकर ने बताया, ‘‘दोनों दलों ने 16-16 सीटों पर जीत हासिल की है और इसके कारण चुनाव परिणाम बराबरी पर रहा. 28 सीटों पर मतगणना के बाद कांग्रेस 15 सीटों पर आगे थी जबकि भाजपा 13 सीटोंपर. आठवें और आखिरी वार्ड के अंतिम चरण की मतगणना में भाजपा तीन सीटों पर जीत गयी जबकि कांग्रेस एक सीट पर विजय रही. इससे परिणाम बराबरी पर रहा.’

उन्होंने बताया, ‘‘बराबरी रहने पर, मेयर और अन्य पदाधिकारी एक बक्से से चिट निकाल कर लॉटरी प्रणाली से चुनाव करेंगे.’ सुबह में मतगणना शुरू होने पर दोनों पार्टी के बीचकड़ा मुकाबला था. वार्ड नंबर आठ के परिणाम घोषित किये जाने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकी. परिणाम की बराबरी भाजपा और आंनदीबेन पटेल के लिए राहत का सबब बनी जो राज्य में पटेल आरक्षण आंदोलन, पानी की कमी और भ्रष्टाचार के आरोपों जैसी कई दिक्कतों का सामना कर रही हैं. बहरहाल, पिछले साल के ग्रामीण निकाय चुनावों में जबरदस्त सीट हासिल करने से उत्साहित कांग्रेस दावा कर रही है कि 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले शहरी मतदाता भी उसकी तरफमुड़ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें