14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शानदार बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, बाजार में सवा प्रतिशत से अधिक मजबूत

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज सवा प्रतिशत की शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. दोपहर के साढ़े तीन बजे सेंसेक्स 328 अंक चढ़ कर 26007 अंक पर बंद हुआ. इसमें 1.28 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गयी. वहीं, निफ्टी 107 अंक चढ़ कर 7962 अंक पर बंद हुआ. इसमें 1.37 प्रतिशत की मजबूती आयी. […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज सवा प्रतिशत की शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. दोपहर के साढ़े तीन बजे सेंसेक्स 328 अंक चढ़ कर 26007 अंक पर बंद हुआ. इसमें 1.28 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गयी. वहीं, निफ्टी 107 अंक चढ़ कर 7962 अंक पर बंद हुआ. इसमें 1.37 प्रतिशत की मजबूती आयी. आज हिंडाल्को, आइडिया सेलुलर, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, टाटा पॉवर के शेयर टॉप परफाॅर्मर बने. इनके शेयर साढ़े तीन से पांच प्रतिशत के बीच चढ़े. वहीं, अडानी पोर्ट, इन्फ्राटेक, हीरोमोटोकॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट व बीपीसीएल के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

बाजार का दिन का हाल

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार की आज दबाव के साथ शुरुआत के बाद वह बड़ी गिरावट में बदली, लेकिन दोपहर होते-होते बाजार में रिकवरी लौटी और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 435 अंक ऊपर तक गया. दिन के एक बजे के आसपास सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 25941 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 91.25 अंक की बढ़त के साथ 7946 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में यह मजबूती 1.02 प्रतिशत की व निफ्टी में 1.16 प्रतिशत की थी. मारुति सुजुकी के शेयर आज खराब नतीजे के बाद भी चढ़े. दरअसल इसमें कमजोर नतीजे की आशंका के मद्देनजर पहले ही गिरावट आ चुकी थी. मारुति को चौथी तिमाही में 11.70 प्रतिशत का नुकसान हुआ, हालांकि उसके बावजूद कंपनी ने 35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट का एलान किया, जिससे कंपनी के पॉजिटिव ग्रोथ के संकेत मिले. सवा बजे के आसपास मारुति के शेयर 4.14 प्रतिशत चढ़ चुके थे और इसके मूल्य सेंसेक्स पर 154 रुपये बढ़ कर 3889 रुपये पर यह शेयर ट्रेड कर रहा था. भेल के शेयरों में आज अच्छी वृद्धि आयी.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी गिरावट का रूझान दिख रहा है. दोनों अहम सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज प्री ओपनिंग सेशन में ही कमजोरी का संकेत दे रहे थे. सवा नौ बजे सेंसेक्स ने जहां 100 अंक की कमजोरी के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ खुला.सेंसेक्स 102 अंक गिर कर 25, 579 अंक पर पहुंचा गया, जबकि निफ्टी 7, 832 अंकपरपहुंच गया.

आज निफ्टी पर दबाव बनाने का काम दिग्गज कंपनी आइटीसी ने किया. सरकार जिस तरह तंबाकू उत्पादों के लिए सख्त नियम बना रही है, वैसे में इस कारोबार से जुड़ी कंपनियां आज कमजोर दिख रही हैं. इसके अलावा आइसीआइसीआइ बैंक, अडानी पोर्ट, गेल, हीरो मोटर, बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयर आज कमजोर हैं. इनके शेयर सवा प्रतिशत से सवा दो प्रतिशत तक कमजोर हैं.

वहीं, बाजार में आज हिंडाल्को, टाटा स्टील, अंबुजा सीमेंट व महिंद्रा एंड महिंद्रा व आइडिया जैसी दिग्गज कंपनियां मजबूत हैं. टॉप परफाॅर्मर बनीं ये कंपनियां एक प्रतिशत से चार प्रतिशत तक मजबूत हैं. आज मारुति सुजुकी के नतीजे आने वाले हैं. कमजोर नतीजे की आशंका के मद्देनजर इस दिग्गज कंपनी के शेयर भी आज कमजोर नजर आ रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें