समय पर मंत्रियों के नहीं पहुंचने पर राजद प्रमुख ने बैठक बाद में करने का निर्णय लिया है. बैठक में शामिल होने के लिए देर से पहुंचने वाले चार मंत्रियों में पर्यटन मंत्री अनिता देवी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री चंद्रिका राय और खान एवं भू तत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी लालू प्रसाद के आवास में प्रवेश करने के साथ ही वापस हो गये. सिर्फ कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, कृषि मंत्री राम विचार राय, अल्प संख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर और सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ही समय पर पहुंचे.
वहीं वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर दरभंगा के हनुमान नगर में अगलगी की घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने गये थे. राजद नेता और कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने बताया कि बैठक में विधायक और विधान परिषद सदस्यों को गरीबों की योजनाओं को अनुशंसा के अधिकार पर विमर्श होना था, लेकिन सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री बैठक में काफी देर तक शामिल होने के कारण इस बैठक को टाल दिया गया है. गौरतलब है कि महागंठबंधन की सरकार में राजद के 12 मंत्री हैं.