पटना: राज्य सरकार ने विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण को बदल दिया है. इसके तहत पांच माननीयों की विशिष्ट सुरक्षा श्रेणी में बदलाव किया गया है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडीस को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. अब इनकी सुरक्षा में […]
पटना: राज्य सरकार ने विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण को बदल दिया है. इसके तहत पांच माननीयों की विशिष्ट सुरक्षा श्रेणी में बदलाव किया गया है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडीस को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.
अब इनकी सुरक्षा में कोई जवान तैनात नहीं होगा. पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को ‘जेड’ सुरक्षा श्रेणी से हटाते हुए ‘वाइ’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है. इनकी सुरक्षा व्यवस्था को कम कर दिया गया है.
अब इनकी सुरक्षा में एनएसजी या ब्लैक कमांडो नहीं रहेंगे. साथ ही वीआइपी सुरक्षा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित सीआरपीएफ के जवानों की संख्या भी पहले से कम हो गयी है. घर पर मौजूद सुरक्षा गार्डों की संख्या को भी कम कर दिया गया है. गृह विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने राज्य सुरक्षा समिति की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया है.