भागलपुर : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को भागलपुर आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार की रात शहरी क्षेत्र व उसके आसपास रात भर सघन तलाशी अभियान चलाया. पुलिस की विशेष टीम ने सभी होटलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन परिसर, ऑटो स्टैंड व हवाई अड्डा क्षेत्र में सघन तलाशी लिया.
एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगभग एक हजार पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. इसमें जिले व जिले के बाहर के डीएसपी ,इंसपेक्टर, दारोगा व पुलिस जवानों को लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
इसी के तहत सोमवार की रात हर जगह तलाशी अभियान चलाया गया. मंगलवार को सुबह से ही सभी सुरक्षा कर्मी अपने अपने निर्धारित जगहों पर तैनात रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन स्थल पर भीड़ होने को लेकर विशेष चौकसी के निर्देश दिये गये हैं. किसी भी रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिये गये हैं.