दुमका : रांची में हुई राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में परिषद के नव मनोनीत सदस्य पवन केशरी ने जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, इस योजना से वंचित रह गये जरुरतमंद लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने एवं उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अपने अहम सुझावों को रखा.
यह बैठक विभागीय मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संबंधित विभागों के सचिवों के साथ-साथ पांच में से चार राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद सदस्य शामिल हुए थे. श्री केशरी ने बताया कि संताल परगना के कई क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली की दुकानें चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर हैं. डीलरों की संख्या बढ़ाने, निर्धारित मात्रा में तय समय पर हर महीने राशन दिलाने आदि को लेकर नीति बनाने का सुझाव भी उनके द्वारा दिया गया.