ताराबाड़ी : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ पंचायत के मंडल टोला वार्ड संख्या छह में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से 22 घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार आग उस समय लगी जब गांव के सभी पुरुष खेत में गेहूं काटने के लिए गये हुए थे. तेज पछुआ हवा के कारण आग देखते ही देखते 22 घरों को अपने आगोश में ले लिया. शोर होने पर होने पर ग्रामीणों द्वारा पंप सेट लगा कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. अगलगी की सूचना पर ताराबाड़ी
थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एएसआइ देव कुमार मिश्र सहित पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में लोगों की मदद की. आग बुझाने के बाद दमकल भी घटनास्थल पर पहुंचा. इस अग्निकांड में लक्ष्मेश्वर मंडल का 50 हजार नकद रुपये भी आग के भेंट चढ़ गया. इस अग्निकांड में कपड़ा, बरतन, फर्नीचर, अनाज सहित करीब आठ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अग्निपीड़ितों में लक्ष्मेश्वर मंडल, राम लाल मंडल, कुशेश्वर मंडल, रामदेव मंडल, भुवनेश्वर, कामेश्वर, धनेश्वर, दिनेश, सुरेश मंडल आदि शामिल है.