9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलीम खान का मिल्खा पर पलटवार, कहा- बॉलीवुड ने आपको गुमनामी से बचाया

मुंबई : सलमान खान को रियो ओलंपिक में सद्भभावना दूत बनाने पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने सलमान का बचाव करते हुए कहा कि यह बॉलीवुड ही था जो मिल्खा सिंह के योगदान को फिर से देश के सामने जिंदा किया. उन्होंने कहा […]

मुंबई : सलमान खान को रियो ओलंपिक में सद्भभावना दूत बनाने पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने सलमान का बचाव करते हुए कहा कि यह बॉलीवुड ही था जो मिल्खा सिंह के योगदान को फिर से देश के सामने जिंदा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री दुनिया में सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है. हालांकि उन्होंने कहा कि भले ही सलमान कोई बड़ा स्पोर्टस पर्सन नहीं है लेकिन उन्हें स्विमिंग, साइकलिंग,वेटलिफ्टिंग, स्पोर्ट्स पसंद है.

गौरतलब है कि सलमान खान को ओलंपिक का गुडविल एम्बैसडर बनाया गया था. योगेश्वर दत्त व मिल्खा सिंह ने इस फैसले का विरोध किया था. मिल्खा सिंह ने कहा था कि ओलंपिक का गुडविल एंबैसडर किसी स्पोर्टसपर्सन को बनाना चाहिए.
हेमामालिनी ने कहा लोग सलमान को प्यार करते हैं
लोकसभा सांसद हेमामालिनी ने सलमान के सद्भावना दूत बनाये जाने पर कहा लोग सलमान को बहुत प्यार करते हैं. वो गुडविल एंबैसडर बनते है तो उसमें क्या दिक्कत है. हॉकी के खिलाड़ी दिलीप तिर्की ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सलमान बड़े स्टार है लेकिन ओलंपिक में सद्भावना दूत के लिए किसी खिलाड़ी को ही चुना जाना चाहिए.क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि देश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, मुझे खुशी होती अगर ओलिंपिक के लिए किसी खिलाड़ी को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें