नयी दिल्ली : बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल सोमवार को ऑड-ईवन नियम तोड़कर संसद पहुंचे. उनके अलावा कई और सांसद भी ईवन नंबर की गाड़ी से संसद परिसर पहुंचे. परेश रावल ने ट्वीट कर नियम तोड़ने के लिए माफी मांगी है और कहा है ऐसा दोबारा नहीं होगा.
BJP MP and actor Paresh Rawal violates #OddEven rule, reaches Parliament in an even number car. pic.twitter.com/5J16pn3dky
— ANI (@ANI) April 25, 2016
परेश रावल ने ट्वीट में लिखा,’ संसद में एक ईवन नंबर की कार में सफर करके एक गंभीर गलती की… अरविंद जी और दिल्लीवासी इसके के लिए माफ करें…’. राजेंद्र अग्रवाल और अश्विनी चोपड़ा भी नियम तोड़कर संसद पहुंचे.
Made a serious blunder by travelling in a odd number car to parliament … Sorry to Arvind ji n Delhiite…
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 25, 2016
Paid … pic.twitter.com/6BhqsV9FxT
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 25, 2016
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सांसदों से अपील की थी कि वे ऑड-ईवन फॉमूले का पालन करें नहीं तो उनकी गाडि़यों के भी चालान काटे जायेंगे. साथ ही सांसदों को संसद तक पहुंचाने के लिए छह बसों की भी व्यवस्था की गई थी.