7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी को लेकर विवाद में महानगर में चली गोली

कोलकाता. पानी लेने को लेकर दो युवकों के बीच हुए विवाद में रविवार को महानगर में गोली चलने की घटना घटी. गुस्से में आकर एक युवक ने दूसरे को लक्ष्य कर गोली चलायी. लेकिन गोली उसके शरीर को छूते हुए एक मकान की दीवार में जा घुसी. घटना इएमबाइपास इलाके के तिलजला लेन में रविवार […]

कोलकाता. पानी लेने को लेकर दो युवकों के बीच हुए विवाद में रविवार को महानगर में गोली चलने की घटना घटी. गुस्से में आकर एक युवक ने दूसरे को लक्ष्य कर गोली चलायी. लेकिन गोली उसके शरीर को छूते हुए एक मकान की दीवार में जा घुसी. घटना इएमबाइपास इलाके के तिलजला लेन में रविवार तड़के सुबह छह बजे के करीब की है. गोली चलने के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

खबर पाकर तिलजला थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम सोनू पांडे है. उसके पास से पुलिस को एक लोडेड रिवॉल्वर पुलिस ने जब्त किया है, जबकि पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद रशीद है. इस घटना में वह बाल-बाल बच गया. सोनू को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को उसे अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया.

क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिलजला इलाके में पानी की समस्या काफी पुरानी है. काॅरपोरेशन की गाड़ी आकर वहां सुबह शाम विभिन्न इलाकों में पानी की सप्लाई किया करती है. रविवार सुबह छह बजे के करीब तिलजला लेन में काॅरपोरेशन की गाड़ी पानी की सप्लाई कर रही थी. पानी लेने के लिए काफी लंबी लाइन लगी हुई थी. पेशे से ड्राइवर सोनू पांडे वहां पानी लेने के लिए कतार में लोगों के साथ खड़ा था. इलाके में जांच के दौरान लोगों ने पुलिस को बताया कि मोहम्मद रशीद नामक एक अन्य युवक भी पानी लेने के लिए कतार में खड़ा था. पानी लेने की बारी आने पर पहले पानी लेने को लेकर इसी बीच दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. विवाद कुछ ही पल में इतना बढ़ा की दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी.
गुस्से में आकर चला दी गोली
लोगों का कहना है कि दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू वहां से निकल कर कहीं गया और कुछ ही देर में वापस लौटा और जेब से रिवॉल्वर निकाल कर रशीद को लक्ष्य कर गोली चला दी. गोली रशीद के शरीर में नहीं लगकर पास के एक इमारत की दीवार के अंदर जा घुसी. इस घटना के बाद वहां आसपास खड़े लोगों ने वहां से भाग रहे सोनू का पीछा कर उसे पकड़ा और तिलजला थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. पुलिस के वहां पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लोडेड रिवॉल्वर उसके पास कहां से आया, इस बारे में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

एक छोटी-सी बात को लेकर इलाके में गोली चलने की घटना घट जाने के बाद से इलाके के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. इस घटना के बाद लोगों का आरोप है कि चुनाव के दौरान महानगर में गोलीबारी व बमबाजी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर केंद्रीय बल के जवान प्रत्येक इलाकों में लगातार गस्त लगा रहे हैं. वहां की संदिग्ध हरकतों पर नजर रख रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच महानगर में चुनाव के दौरान गोली चलने की घटना घटने से प्रशासनिक अधिकारियों के सुरक्षा का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें