होल्डिंग टैक्स . वसूली में काम न आयी नगर पर्षद की गांधीगिरी
Advertisement
वसूली 3 लाख, बकाया 2.20 करोड़
होल्डिंग टैक्स . वसूली में काम न आयी नगर पर्षद की गांधीगिरी बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए नगर पर्षद की गांधीगिरी काम नहीं आयी है. तीन दिनों में मात्र तीन लाख की वसूली की गयी है. हाउस होल्डरों पर 2.20 करोड़ रुपये बकाया है. तीन वर्षों से नगर पर्षद होल्डिंग टैक्स वसूलने के […]
बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए नगर पर्षद की गांधीगिरी काम नहीं आयी है. तीन दिनों में मात्र तीन लाख की वसूली की गयी है. हाउस होल्डरों पर 2.20 करोड़ रुपये बकाया है. तीन वर्षों से नगर पर्षद होल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए अभियान चला रहा है.
गोपालगंज : नगर पर्षद की गांधीगिरी भी बेकार साबित हो चुकी है. पिछले माह बकाया होल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए नगर पर्षद बैंड-बाजा लेकर बकायेदारों के दरवाजे पर पहुंचा, लेकिन नप की यह गांधीगिरी अभियान तीन दिन में ही फ्लॉप हो गया. तीन दिनों तक चले इस अभियान में महज तीन लाख की वसूली की गयी. अब नगर पर्षद नयी रणनीति बनाने में जुटा है.
तीन वर्षों से चल रहा अभियान : वर्ष 2012 से नगर पर्षद में होल्डिंग टैक्स की वसूली लगभग नहीं हो पायी है. हाउस होल्डरों के पास 2.20 करोड़ से अधिक का बकाया है. इस बार नगर पर्षद ने टैक्स वसूली के लिए गांधीगिरी करने की कोशिश जरूर की, पर सफलता नहीं मिली. फिलहाल यह अभियान बंद है. सवाल यह है कि आखिर होल्डिंग टैक्स की वसूली होगी कैसे? बकायेदारों में आम से खास तक शामिल हैं. 36 ऐसे बकायेदार हैं, जिनके जिम्मे एक लाख से अधिक का बकाया है.
टैक्स नहीं मिलने से क्या होगी हानि
शहर के विकास पर लगेगा ग्रहण
मॉडल टाउन का सपना होगा अधूरा
नया होल्डिंग टैक्स अधिनियम लागू करना होगा मुश्किल
प्रति वर्ष बकाया राशि में होगा इजाफा
बकाया होल्डिंग टैक्स
कुल आबादी 75 हजार
कुल वार्ड 28
हाउस होल्डरों की संख्या 12900
कुल बकाया टैक्स 2.20 करोड़
तीन दिनों में कुल वसूली 3.19 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement