निरीक्षण के बाद बोले मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल : पांच दिनों के अंदर होगा टेंडर
तोपचांची : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि पांच दिनों के अंदर पहाड़ियों से तोपचांची वाटर डैम तक आने वाले रास्ते को साफ किया जायेगा. गिरिडीह क्षेत्र के ढोलकट्टा से डैम तक जाने वाले नाले की सफाई की जायेगी. चेकडैम, गार्डवाल की मरम्मत भी की जायेगी, ताकि सीजन में डैम में पानी आने में कोई दिक्कत न हो. इसका टेंडर नगर निगम पांच दिनों के अंदर निकालेगा.
मॉनीटरिंग मैं स्वयं करूंगा. श्री अग्रवाल तोपचांची वाटर बोर्ड डैम का हालचाल जानने शनिवार को तोपचांची पहुंचे थे. उसी दौरान उक्त घोषणा की. मेयर ने तोपचांची में माडाकर्मियों के साथ बैठक की और डैम में पानी के आने वाले स्रोत, सूखने का कारण, पहाड़ियों से आने वाले पानी का डैम में नहीं पहुंचने का कारण, गाद को कटवा कर कहां फेंका जाये, इन सारी चीजों की जानकारी ली. डैम में सालों भर आने वाले पानी के स्रोत गिरिडीह जिले ढोलकट्टा नाला का भी भौतिक सत्यापन किया़ ढोलकट्टा पहुंच कर वहां के ग्रामीणों से बातचीत की.
पानी को डैम तक ले जाने वाले नाला और कंडयूक्ट पाइप लािन को भी देखा़ ढोलकट्टा से धनगगड़िया तक नाला पर चार किलोमीटर तक पैदल चल कर यह जानने की कोशिश की कि नाला और पाइप लाइन को जगह-जगह ग्रामीणों ने क्यों तोड़ा है. ग्रामीणों को पानी की सुविधा मुहैया कराने के लिए वॉल्व लगाने और सर्वे करने का दिशा-निर्देश अभियंता को दिया मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, माडाकर्मी विनोद प्रमाणिक, मुस्तकीम अंसारी, परमेश्वर महतो, नेपाल महतो, रामकिशोर अग्रवाल आदि उपस्थित थे.