पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कोई खास नहीं रहा. गरमी का असर मतदान केंद्रों पर स्पष्ट दिखा. सुबह में मतदाताओं में उत्साह नजर आया लेकिन जैसे ही गरमी बढ़ी लोग घरों से नहीं निकल पाये. स्थानीय मतदाताओं के मुताबिक प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर व्यवस्था नहीं की गयी थी जैसा आम चुनाव या विधानसभा चुनावों में देखने को मिली. इस बार उम्मीद से कम वोटिंग हुई है.कारण के रूप में केंद्रों पर मतदाताओं के लिए व्यवस्था का नाम होना भी बताया जा रहा है. तीन बजे तक मात्र 35 प्रतिशत वोट डाले गये. पहले चरण के तहत राज्य के 60 प्रखंडों में आज मतदान डाले गये.
04 : 10 PM : मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के नवानी पंचायत का बैलेट पेपर बदलने को लेकर बूथ संख्या-205 और 206 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया. इन दोनों बूथ पर पंचायत समिति के प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह्र नहीं है.
04 : 00 PM : नवादा के सोनसा के बूथ नंबर 67 पर से वोट देकर जा रहे मतदाता के साथ मारपीट किया गया है. पीड़ित का नाम प्रमोद कुमार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
03 : 45 PM : आरा के संदेश में सुरक्षाकर्मियों के बीच ही झड़प हुई, जिसके बाद तीन मतदान केंद्रों पर करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा.
03 : 30 PM : आरा, नवादा, गया और मुंगेर के कई बूथों पर दो गुटों में नोंक-झोंक हुई.
03 : 00 PM : पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक सिर्फ 35 फीसदी मतदान की खबर हैं.
02 : 30 PM : गया में दबंगों ने मतपेटी में डाली स्याही, मतपत्र फाड़ा, खिजरसराय के केवड़ी बूथ की घटना
02 : 20 PM : आरा में बूथ संख्या 93-94 पर मारपीट मामला, 3 महिला समेत 16 लोग हिरासत में, 2 घंटे मतदान बाधित रहने के बाद हुआ शुरू
02 : 10 PM : मुंगेर में गोबड्डा के बूथ नंबर 78 से 2 लोग हिरासत में, मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप
02 : 10 PM :लखीसराय में बूथ कब्जा करने के दौरान झड़प पुलिस ने की फायरिंग, कोई हताहत नहीं, बड़हिया के डुमरी पंचायत में पुस्तकालय बूथ की घटना
02 : 05 PM : नवादा के बूथ पर फायरिंग में घायल की मौत, नरहट के दौवतपुरा के बूथ 10,11 पर हुई थी फायरिंग, इलाज के दौरान हुई घायल सुनील सिंह की मौत
01 : 30 PM : समस्तीपुर के मोहनपुर के माधोपुर में लगी आग, 100 से अधिक घर आग की चपेट में, अगलगी से 5 बूथों पर मतदान बाधित, दमकल और लोग आग बुझाने में जुटे
12 : 45 PM :समस्तीपुर में बूथ कैप्चर करते 2 गिरफ्तार, मोहिउद्दीनगर के पतसिया पश्चिम बूथ संख्या 140 से गिरफ्तारी
01 : 05 PM :समस्तीपुर के पतसिया बूथ148 पर हंगामा, वोटरों ने कई वैलेट पेपर को फाड़ा, पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट, मतपत्र पर पहले से मुहर पर भड़के वोटर
12 : 20 PM : पटना-मनेर के बूथ 198 से फर्जी पोलिंग एजेंट अरेस्ट, पटना कमिश्नर ने किया अरेस्ट
12 : 10 PM : गोपालगंज के बैकुंठपुर के 5 गांवों में लगी भीषण आग, बनकटी, खजुवटी, शुक्ल टोली समेत 5 गांव में लगी आग, हर गांव में दर्जनों घर आग की चपेट में
12 : 05 PM : लखीसराय के पिपरिया के रहटपुर बूथ कब्जा होने की सूचना, मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में कब्जा करने की सूचना, प्रशासन को लोगों ने दी सूचना
12 : 00 PM : शिवहर के 13 फर्जी मतदाता गिरफ्तार, पूरनहिया के बूथ नंबर 40 से गिरफ्तारी, सदर एसडीओ ने जांच के दौरान किया गिरफ्तार
11: 55 AM : लखीसराय के बड़हिया के लक्ष्मीपुर सहजादपुर में बूथ कब्जा, बूथ नंबर 85 और 86 पर कब्जा , प्रशासन को वोटरों ने दी सूचना
11: 50 AM : समस्तीपुर के पीठासीन पदाधिकारी की हार्ट अटैक से मौत, पटोरी के रूपौली बूथ पर हुई मौत , प्रो. अनुपम समस्तीपुर के SNRG कॉलेज में थे तैनात
11: 45 AM :नवादा के बूथ पर मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार,गिरफ्तारी के बाद वोटिंग शुरू, हिसुआ के छतिहर बूथ की घटना
11: 40 AM : समस्तीपुर के उत्तरी धमौन बूथ 25 के कर्मी की तबीयत बिगड़ी, पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती
11: 30 AM : पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने लिया जायजा, दानापुर के कई बूथों का लिया जायजा, असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन – आयुक्त
11: 20 AM :अरवल में वोट डालती 2 नाबालिग लड़की गिरफ्तार, हसनपुर बूथ से गिरफ्तारी
11: 15 AM :आरा-संदेश में मतदानकर्मियों के साथ मारपीट, पुलिस पर रोड़ेबाजी, 10 लोगों को लिया गया हिरासत में, डीडीसी,प्रशिक्षु एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे
11: 05 AM : बांका के मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी जब्त, वोटरों को लाने के लिए गाड़ी की उपयोग, बेलहर के बसमत्ता पंचायत का मामला
11: 00 AM :नवादा- जिप प्रत्याशी प्रमोद कुमार के साथ मारपीट, हिसुआ के बजरा गांव बूथ 71 पर मारपीट , प्रत्याशी के गाड़ी का शीशा भी तोड़ा
10: 55 AM :पटना-डीएम संजय अग्रवाल ने लिया जायजा, मनेर और दानापुर के मतदान केंद्रों का लिया जायजा, शांतिपूर्ण चल रहा मतदान-डीएम
10: 50 AM :पटना के दानापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव, SSP मनु महाराज ने बूथों का लिया जायजा, SSP ने निर्भिक होकर वोट देने की अपील की
10: 45 AM : खगड़िया के बूथ नंबर 229 पर वोटरों का हंगामा,मतदान बंद, बूथ को कैंसिल कराने की मांग, गांव में आग लगने से 30-40 घर जलकर हुए हैं राख
10: 40 AM :मुजफ्फरपुर के सरैया पंचायत चुनाव, जैतपुर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में गिरफ्तारी
10: 35AM : बेगूसराय में बूथ के बाहर से पुलिस ने चटकाई लाठी, भीड़ को खदेड़ा, बखरी के बूथ संख्या 8 के बाहर जमा थी भीड़
10: 20 AM : पटना जिला के मनेर के हुलासी टोला बूथ 56 पर खुले में मतदान, टेंट और पानी की व्यवस्था नहीं होने से वोटर परेशान, कड़ी धूम में वोटर खड़े हैं लाइन में
10: 15 AM : समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर के 3 बूथों पर हंगामा, कल्याणपुर बस्तीपूरा के बूथ 56,57 और 60 पर हंगामा, मुखिया के मतपत्र पर पहले से लगा है मुहर
10: 10 AM : मुंगेर के हवेली खड़गपुर के बूथ 78 पर मारपीट, 3 घायल, दो एजेंट हिरासत में, जबरन वोट डालने का दबाव का आरोप
09 : 52 AM :भोजपुर में चुनाव में बाधा डालने के आरोप में एक गिरफ्तार, प्रशिक्षु डीएसपी ने कोइलवर के दौलतपुर से किया गिरफ्तार.
09 : 50 AM :समस्तीपुर में पटोरी के रूपौली में देर से शुरू हुआ मतदान, सभी बूथों पर डेढ़ घंटा देर से शुरू हुआ मतदान, मतपत्र में गड़बड़ी के कारण हुई देरी.
09 : 47 AM :समस्तीपुर – मोहिउद्दीनगर के तीन बूथों पर हंगामा, कल्याणपुर बस्तीपूरा के बूथ 56,57 और 60 पर हंगामा, हंगामा के कारण मतदान कार्य बाधित, युवक के पास मिली बड़ी संख्या में मतदाता पर्चियां.
09 : 45 AM :जहानाबाद के मोदनगंज चुनुकपुर बूथ से युवक को हिरासत में .
09 : 44 AM :खगड़िया के अलौली के गोरियामी बगुलिया में लगी आग, आग लगने से बूथ नंबर 229 पर मतदान रुका
09 : 40 AM :शिवहर के पूरनहिया के बूथ नंबर 113 में कतार में खड़ी महिला वोटर बेहोश हुई. यहां तेज धूप के कारण वोटरों को परेशानी हो रही है.
09 : 32AM :छपरा के रिविलगंज के बूथ संख्या 66 पर मतपेटी का लॉक खराब प्रशासन ने बदली मतपेटी, मतदान शुरू.
09 : 30 AM :जमुई के चकाई के बसमट्टा गांव में बूथ संख्या 231 पर हवाई फायरिंग की खबर है. मुखिया प्रत्याशी के समर्थक पर फायरिंग का आरोप लगा है. फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
09 : 15 AM -पटना के मनेर में 2 आदर्श बूथ बनाए गये हैं जहां महिलाएं कर रही बूथों का संचालन. ये बूथ हैं 78 और 79 बूथ.
08 : 40 AM :मधुबनी के हटाड़ रुपैली में बूथ संख्या-84 और बूथ संख्या-85 में दो गुटों में झड़प. कुछ को आई चोट.
08 : 35AM :कैमूर- रामगढ़ के बढ़ौरा बूथ नं. 76 पर नहीं शुरू हुआ मतदान, चुनाव कर्मियों और मतदाताओं में नोकझोंक, मतपेटी में गड़बड़ीका आरोप.
08 : 20 AM :बगहा में बीडीसी प्रत्याशी पुत्र की गला दबाकर हत्या करने की खबर है. मधुबनी के कठार से बिंधिया देवी प्रत्याशी हैं. फिलहाल मौके पर धनहा थाना पुलिस पहुंच चुकी है.
07: 45 AM :बगहा : शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर एसडीएम ने की कार्रवाई, पंचायत चुनाव में वोटिंग से पहले 4 गिरफ्तार, 10 गाड़ियों को प्रशासन ने किया जब्त.
07: 30 AM : पूर्णिया : सरपंच उम्मीदवार के बैलेट पेपर में गड़बड़ी सरपंच उम्मीदवार के नाम व फोटो में गड़बड़ी.
07 : 05 AM :राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग जारीहै. गर्मी के कारण लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोट डालने पहुंच रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.पहली मारपीट की खबर नवादा के बूथ से आ रही है जहां एक प्रत्याशी के एजेंट को पीटकर भगा दिया गया है. आरोप दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर लगा है. घटना नरहट के शेखपुरा ग्राम के बूथ नंबर 10 की है.वहीं कैमूर के बूथ संख्या-76 पर मतदान नहीं शुरू कराया जा सका है. खबर है कि यहां मतदानकर्मी और वोटर में झड़प भी हुई.
मतदान जारी
पहले चरण में सभी 38 जिलों के 60 प्रखंडों में मतदान जारी है. इसके लिए 12568 बूथ बनाये गये हैं. पहले चरण में जिला पर्षद के 124 पदों, पंचायत समिति के 1247 पदों, ग्राम पंचायत मुखिया के 906 पदों, कचहरी सरपंच के 906 पदों के साथ पंचायत सदस्य के 12371 और पंच के 12371 पदों के लिए मतदान हो रहा है.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने शनिवार को बताया कि पहले चरण में कुल 61 लाख 25 हजार 167 मतदाता हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 3262395, जबकि महिलाओं की संख्या 2862544 है. वहीं, जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 228 है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए हर प्रखंड में अलग-अलग प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं. साथ ही चुनाव कराने के लिए कुल 12568 मतदान दलों का गठन किया गया है. सभी जिलों के एक-एक बूथों से वेबकास्टिंग का निर्देश दिया है. इसे जिला और आयोग के कार्यालय में देखा जा सकता है.
यहां करें शिकायत : मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जो सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक काम करेगा. फोन नंबर : 0612-2506180/2506181 या फैक्स : 0612-2507847 या इ-मेल : secbihar@gmail.com.
कुल जिला- 38
कुल प्रखंडों की संख्या- 60
कुल बूथों की संख्या- 12568
जिला पर्षद सदस्यों के कुल
पद- 124
मुखिया के कुल पद- 906
पंचायत समिति सदस्यों के कुल पद- 1247
कुल पंचायतों में चुनाव – 906
सरपंच के कुल पद – 906
पंच के कुल पद – 12371
पंचायत सदस्य – 12371