वाराणसी : नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कचहरी के अंदर एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से आज अफरा तफरी मच गयी. बाद में मौके पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने बम को डिफ्यूज किया. कचहरी के गेट नंबर एक पर एक वकील की कुर्सी के नीचे बम पाया गया. सुबह 8 से 10 बजे के करीब जब पुलिस रुटीन चेकअप कर रही थी, तभी मेटल डिटेक्टर में बीप की आवाज आयी. आवाज के बाद जब देखा गया तो एडवोकेट ज्योति शंकर की कुर्सी के नीचे एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला.
जब बम की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर बम स्क्वायड को बुलाया गया और उसे डिफ्यूज कर दिया गया. साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया. गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं.
साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले 7 मार्च 2006, 23 नवंबर 2007 को वाराणसी में बम ब्लास्ट हुए थे. 206 में संकट मोचन मंदिर और कैंट स्टेशन के पास सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए थे जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गये थे. वहीं 2007 में सिविल कलेक्ट्रेट में भी ब्लास्ट हुआ था.