पेशावर : पाकिस्तानी तालिबान ने एक प्रमुख सिख नेता की हत्या कीआज जिम्मेदारी ली. सिख नेता की कल उनके घर के पास मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि उसके विशेष कार्यबल के शार्पशूटर ने सरदार सूरन सिंह को उनके गृह जिले बुनेर में ‘‘सफलतापूर्वक” निशाना बनाया. इसके साथ ही उसने यह धमकी भी दी है कि उसके मुजाहिदीन उसके मिशन में बाधा बनने वाले लोगों को निशाना बनाते रहेंगे.
अल्पसंख्यक मामलों पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक सिंह की कल बुनेर जिले के पीर बाबा इलाके में कल हत्या कर दी गयी थी. इस बीच सिंह का अंतिम संस्कार बुनेर जिले में किया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
सिंह की हत्या की व्यापक निंदा हो रही है. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी का प्रांत में शासन है. उन्होंने अपनी सरकार से हत्या की जांच के लिए आयोग गठित करने को कहा है.