आज से लगभग एक साल पहले नेपाल में एक ताक़तवर भूकंप से लगभग 9000 लोग मारे गए.
सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में से एक था, हिमालय की घाटी में बसा लांगतांग – जो नेपाल के सबसे मशहूर ट्रेकिंग स्थलों में से एक रहा है – जहाँ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते रहे हैं. भूकंप के एक साल बाद लांगतांग से विशेष रिपोर्ट.