14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता का किया जाये पालन

द्वितीय चरण के मतदान को लेकर एसडीओ ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक की व आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि द्वितीय चरण का मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. सूर्यगढ़ा : पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में एसडीओ अंजनी कुमार, डीएलओ राजेश कुमार, […]

द्वितीय चरण के मतदान को लेकर एसडीओ ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक की व आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि द्वितीय चरण का मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा.
सूर्यगढ़ा : पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में एसडीओ अंजनी कुमार, डीएलओ राजेश कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार व बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की उपस्थिति में प्रत्याशियों के साथ बैठक हुई. बैठक में दूसरे चरण के तहत जिप संख्या तीन व चार के विभिन्न पंचायतों में 28 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों को जानकारी दी गयी. एसडीओ ने बताया कि मतदान कार्य सुबह सात बजे से शुरू होकर अपराह्न तीन बजे तक संपन्न किया जायेगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पांच लेश्र में सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक पंचायत में एक थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
अपराह्न तीन बजे तक जो भी मतदाता कतारबद्ध होगे उन्हें मतदान करने दिया जायेगा. पंचायत प्रत्याशी वाहन का उपयोग अपने पंचायत के अंदर ही कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 26 अप्रैल शाम चार बजे तक प्रचार कार्य किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ व सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष के मोबाइल पर सूचना दे सकते हैं. बैठक में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गयी.
एसडीओ अंजनी कुमार ने प्रत्याशियों को प्रचार वाहन के अलावे पार्टी कार्यालय व अपने घर पर ही पोस्टर लगाने का निर्देश दिया. मौके पर जकड़पुरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया कृष्णदेव पासवान, सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि विजय आनंद, विजय मेहता, सजन कुमार, प्रकाश दास, बटोही यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें