10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आपकी बारी: पहले चरण का शोर थमा, कल पड़ेंगे वोट

गया: जिले में पंचायत चुनाव 10 चरणाें में हाेना है. पहले चरण में बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड में रविवार काे मतदान हाेगा. इससे पहले शुक्रवार की शाम चुनाव-प्रचार का शाेर थम गया. चुनाव काे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार काे कलस्टर सेंटर पर सभी मतदान कर्मी ज्वाइन कर वहां से अपने-अपने […]

गया: जिले में पंचायत चुनाव 10 चरणाें में हाेना है. पहले चरण में बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड में रविवार काे मतदान हाेगा. इससे पहले शुक्रवार की शाम चुनाव-प्रचार का शाेर थम गया. चुनाव काे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार काे कलस्टर सेंटर पर सभी मतदान कर्मी ज्वाइन कर वहां से अपने-अपने बूथाें के लिए मतदान सामग्री के साथ रवाना हाेंगे. गौरतलब है कि इस चुनाव में एक वोटर को जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच समेत छह पदाें के लिए वाेट डालना है. मतदान के लिए बैलेट बॉक्स का प्रयोग होगा.

गाैरतलब है कि बेलागंज की 19 पंचायताें में 276 बूथाें पर मतदान कराये जाने हैं. यहां कुल एक लाख 29 हजार दाे मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 69072, महिला 59928 व दाे अन्य मतदाता हैं. खिजरसराय की 16 पंचायताें के 223 बूथाें पर कुल एक लाख चार हजार 290 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 54840 पुरुष व 49448 महिला व दाे अन्य मतदाता हैं. इन क्षेत्राें में एरिया डाेमिनेशन के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवान भेजे गये हैं. खिजरसराय में 54 गश्ती दल भेजे गये हैं. बेलागंज में 12 कलस्टर बनाये गये हैं, जहां मतदान कर्मियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है. यहां से मतदान सामग्री के साथ वे आवंटित बूथों के लिए रवाना हाेंगे. उन्हें बूथों तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भेजे गये हैं. कुछ अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथाें पर अर्द्धसैनिक बल के जवान भी तैनात किये गये हैं. डीएम कुमार रवि ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हाेगी. जिन क्षेत्रों में चुनाव है, वहां पहले से ही निषेधाज्ञा लागू है. मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में ही कराया जायेगा.

सतामस बूथ के वोटर अब कोहवारा में डालेंगे वोट
गया. पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव रविवार काे जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड में हाेना है. मतदान के दाे दिन पहले राज्य निर्वाचन आयाेग ने खिजरसराय प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 143 हरिजन प्राथमिक विद्यालय, सतामस से बदलकर काेहवारा स्थित सामुदायिक भवन में कर दिया गया है. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने राज्य निर्वाचन आयाेग के सचिव दुर्गेश नंदन काे पत्र भेज कर बूथ बदलने का अनुरोध किया था. उनके पत्र के आलाेक में श्री नंदन ने स्वीकृति प्रदान कर दी. रविवार काे हाेनेवाला मतदान अब सतामस की जगह काेहवारा में हाेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें