9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिजोरम स्टेट लॉटरी के साथ एक गिरफ्तार

बारसोई : काफी दिनों से बारसोई क्षेत्र में चल रहे लॉटरी संचालन एवं तस्करी का बारसोई पुलिस ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लॉटरी कारोबारी को मिजोरम स्टेट की लॉटरी के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अन्य लॉटरी कारोबारी एवं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर […]

बारसोई : काफी दिनों से बारसोई क्षेत्र में चल रहे लॉटरी संचालन एवं तस्करी का बारसोई पुलिस ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लॉटरी कारोबारी को मिजोरम स्टेट की लॉटरी के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अन्य लॉटरी कारोबारी एवं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार लॉटरी विक्रेता सुशील महतो उर्फ घोलटा लंबे समय से पश्चिम बंगाल के रायगंज के रॉय लॉटरी एजेंसी एवं अन्य एजेंसियों से लॉटरी लाकर बारसोई क्षेत्र में बेचता था. थाना प्रभारी दलजीत झा ने बताया कि बारसोई क्षेत्र में लॉटरी संचालन की बड़ी शिकायत मिल रही थी. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बारसोई बाजार महेंद्र चौक से लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार घोलटा के पास से मिजोरम स्टेट की लॉटरी के 680 टिकट, पांच हजार 840 रुपये एवं लॉटरी के रिजल्ट की छाया प्रति बरामद हुई है.
इसे जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार लॉटरी विक्रेता पर बारसोई थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाकी अवैध लॉटरी संचालक एवं तस्करों की खोजबीन जारी है. थानाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि बहुत जल्द ही सभी लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्हें संरक्षण देने वाले भी बख्शे नहीं जायेंगे.पुिलस नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें