19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑटोमेटिक मशीन की बनी चपाती खायेंगे कैदी

भागलपुर : सेंट्रल जेल के कैदी तवे पर बनी रोटी नहीं बल्कि सेमी ऑटोमेटिक चपाती मशीन पर बनी चपाती खायेंगे और वह भी एल्युमिनियम की नहीं स्टील की थाली में. इतना ही नहीं कैदी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लेंगे, प्रवचन सुनेंगे और योग भी करेंगे. इसके लिये सभी सेंट्रल जेलों में ऑडिटोरियम बनाया जायेगा. […]

भागलपुर : सेंट्रल जेल के कैदी तवे पर बनी रोटी नहीं बल्कि सेमी ऑटोमेटिक चपाती मशीन पर बनी चपाती खायेंगे और वह भी एल्युमिनियम की नहीं स्टील की थाली में. इतना ही नहीं कैदी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लेंगे, प्रवचन सुनेंगे और योग भी करेंगे. इसके लिये सभी सेंट्रल जेलों में ऑडिटोरियम बनाया जायेगा. पटना में राज्य स्तरीय कारा अधीक्षकों की बैठक में जेल में होनेवाले सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी गयी.
महिला की देखभाल के लिए एएनएम की प्रतिनियुक्ति होगी : इस महत्वपूर्ण बैठक में यह भी बताया गया कि महिला मंडल कारा में बंद महिला कैदियों की देखभाल के लिए एएनएम की प्रतिनियुक्ति होगी.
इसके अलावा जेल में बंद महिला कैदी के बच्चों के लिए चूल्हे पर पानी गर्म नहीं किया जायेगा. बच्चों के लिए पानी गर्म करने के लिए जेलों में इंडक्शन प्लेट उपलब्ध कराया जायेगा.
खुले में नहीं नहायेंगे कैदी, बनेगा स्नानागार : सेंट्रल जेलों में कैदी खुले में नहीं नहायेंगे. उनके लिये स्नानागार का निर्माण किया जायेगा. प्रत्येक दस कैदी पर एक स्नानागार बनाये जाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा जेल की मासिक पत्रिका भी निकाली जायेगी. इसमें जेल में बंद कैदी अपने आर्टिकल लिख सकेंगे.
होगा मीडिया सेल, लगेगी सोलर लाइट : सेंट्रल जेलों में मीडिया सेल की शुरुआत की जायेगी. जेल में होनी वाली गतिविधियों की जानकारी इसी के द्वारा दी जायेगी. जेलों में लालटेन का भी जमाना अब खत्म होने वाला है. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जेल परिसर में सोलर लाइटें लगायी जायेंगी. अाने वाले समय में सेंट्रल जेल में इंवर्टर भी लगाने का प्रस्ताव है. भागलपुर के सेंट्रल जेल में स्कैनर भी लगाया जा चुका है. पूर्णिया और मोतिहारी जेल में बेकरी प्लांट लगाने का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें