13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली देख रोमांचित हुए दर्शक

भागलपुर: आलय फिल्म फेस्टिवल 2016 के दूसरे दिन शुक्रवार को कला केंद्र में मेकिंग ऑफ गैंग्स ऑफ वासेपुर और बाहुबली फिल्म का प्रदर्शन किया गया. फेस्टिवल का शुभारंभ डॉ योगेंद्र, विजया मोहिनी, रंजीत, सूरज, विक्रम, शिवशंकर सिंह पारिजात, मनोज सिंह, डॉ रामप्रवेश सिंह, जयंत जलद ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. फेस्टिवल में […]

भागलपुर: आलय फिल्म फेस्टिवल 2016 के दूसरे दिन शुक्रवार को कला केंद्र में मेकिंग ऑफ गैंग्स ऑफ वासेपुर और बाहुबली फिल्म का प्रदर्शन किया गया. फेस्टिवल का शुभारंभ डॉ योगेंद्र, विजया मोहिनी, रंजीत, सूरज, विक्रम, शिवशंकर सिंह पारिजात, मनोज सिंह, डॉ रामप्रवेश सिंह, जयंत जलद ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. फेस्टिवल में मेकिंग ऑफ गैंग्स ऑफ वासेपुर में पूरी फिल्म बनने की प्रक्रिया दिखायी गयी. इसके बाद एसएस राजा मौली निर्देशित 2015 की एक्शन फिल्म बाहुबली का प्रदर्शन किया गया.
बाहुबली में एक्शन के साथ-साथ कबीलाई संस्कृति को एक नयी भाषा में प्रस्तुत किया गया. फिल्म ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक डॉ रामप्रवेश सिंह ने कहा कि आलय फिल्म फेस्टिवल एक अच्छी पहल है.

विजया मोहिनी ने कहा कि फिल्म बनने की प्रक्रिया से रु ब रु होकर बहुत रोमांचित हूं. कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ ओम सुधा एवं चैतन्य प्रकाश ने बताया कि शनिवार को मेकिंग ऑफ लगान और परसियन भाषा की फिल्म स्टारेम ऑफ सोराया प्रदर्शित की जायेगी. इस मौके पर सलमान अनवर, प्रीतम, मदन झा, पीयूष, अलका, ललन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें