Advertisement
अप्रैल में शुरू होना था परिचालन
नहीं पूरा हुआ आमान परिवर्तन का कार्य गोपालगंज :थावे-मशरख रेल खंड के यात्रियों की परेशानियों की हदें पार कर रही हैं. एक वर्ष से अधिक हो गये, बावजूद इस खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा नहीं हो सका है. सूत्रों की मानें तो जीएम के आदेश के आलोक में इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन […]
नहीं पूरा हुआ आमान परिवर्तन का कार्य
गोपालगंज :थावे-मशरख रेल खंड के यात्रियों की परेशानियों की हदें पार कर रही हैं. एक वर्ष से अधिक हो गये, बावजूद इस खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा नहीं हो सका है. सूत्रों की मानें तो जीएम के आदेश के आलोक में इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन अप्रैल में ही शुरू कर देना था. आमान परिवर्तन कार्य के निरीक्षण में आये जीएम ने अप्रैल में ट्रेनों के परिचालन की बात कही थी. उनका आदेश भी बेअसर दिखाई दे रहा है.
कई काम हैं बाकी
आमान परिर्वतन कार्य के तहत थाने से छपरा तक लिंकअप हो गया है. इसके बावजूद स्टेशनों के अन्य रेलवे लाइनों से लिंक अप पूरी तरह नहीं हो पाया है. कई स्टेशनों पर अभी कार्य चल रहा है. वही दूसरी तरफ गिट्टी, स्लीपर व रेलवे लाइनों को मांग के अनुरूप रेलवे स्टेशनों पर गिराने का भी काम चल रहा है. कई स्टेशनों पर प्लेटफार्म के काम भी अधूरे हैं. सिग्नल का काम भी तेजी पर हो रहे काम को देखते हुए अप्रैल माह में ट्रेनों के परिचालन की कल्पना किसी भी सूरत में नहीं की सकती.
अप्रैल 15 से बंद है ट्रेनों का परिचालन
अप्रैल 15 से ही थावे-मशरख रेल खंड आमान परिवर्तन काम को लेकर बंद है. यात्रियों को भीषण गरमी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेल विभाग द्वारा इस खंड पर ट्रेनों के परिचालन का समय अप्रैल 16 ही निर्धारित किया गया था. यह महीना भी अब अंत पर है, लेकिन ट्रेनें नहीं चल सकीं. बात चाहे जो भी हो, लेकिन यात्रियों को अब यह आशंका सताने लगी है कि बरसात के पहले भी इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement