14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडी मसीही निभा रहे हैं अहम भूमिका

रांची: कैथोलिक चर्च की हिंदी रेडियो सर्विस ‘वैटिकन रेडियो’ के संचालन में झारखंडी मसीही अहम भूमिका निभा रहे है़ं वर्तमान में झारखंड के फादर दिलीप संजय एक्का एसजे इसके प्रभारी है़ं उनके साथ संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर ऊषा मनोरमा तिर्की, सिस्टर अनुग्रह सुनीता मिंज एचसी व इंदौर की जूलिएट जेनेविव क्रिस्टोफर पोप के संदेशों […]

रांची: कैथोलिक चर्च की हिंदी रेडियो सर्विस ‘वैटिकन रेडियो’ के संचालन में झारखंडी मसीही अहम भूमिका निभा रहे है़ं वर्तमान में झारखंड के फादर दिलीप संजय एक्का एसजे इसके प्रभारी है़ं उनके साथ संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर ऊषा मनोरमा तिर्की, सिस्टर अनुग्रह सुनीता मिंज एचसी व इंदौर की जूलिएट जेनेविव क्रिस्टोफर पोप के संदेशों का बखूबी प्रसारण कर रही है़ं रेडियो वैटिकन की शुरुआत 12 फरवरी 1931 को हुई थी.
वहीं हिंदी सेवा मई 1965 में शुरू हुई़ इस समय वैटिकन रेडियो का प्रसारण विश्व की 47 भाषाओं में हो रहा है़ इनमें दक्षिण पूर्व एशिया में बोली जानेवाली पांच भाषाएं(हिंदी, अंगरेजी, तमिल, मलयालम व उर्दू) भी शामिल है़ं भारतीय विभाग के तत्कालीन निदेशक फादर सिप्रियन एसजे की पहल पर 1999 में रांची में हिंदी सेवा का कार्यालय खोला गया़ फादर एलेक्स तिर्की इसके क्षेत्रीय निदेशक है़ं.
सप्ताह में दो बार हाेता था प्रसारण: फादर जस्टिन तिर्की ने बताया कि 1965 से 1982 तक सप्ताह में दो बार हिंदी प्रसारण होता था़ 1982 के बाद दस मिनट के संध्या प्रसारण को अगले दिन सुबह पुन:प्रसारित किया जाने लगा़ 1986 में जब पोप जॉन पॉल द्वितीय भारत आये, तब दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए दैनिक प्रसारणों की जरूरत महसूस की गयी़ भारतीय विभाग के तत्कालीन निदेशक फादर जेवियर राजन के प्रयासों से 31 जनवरी 1986 से भारतीय भाषाओं को अतिरिक्त समय आवंटित किया गया़ 1990 से हिंदी भाषा के 15 मिनट के प्रात:कालीन प्रसारण के अतिरिक्त संध्या कालीन प्रसारण में पांच मिनट का समाचार बुलेटिन भी जोड़ा गया़ 1993 से प्रतिदिन 14 मिनट का रूपक व छह मिनट का समाचार प्रसारित होने लगा़ 20 मिनट का संध्या प्रसारण दूसरे दिन सुबह भी सुना जा सकता है़ भारतीय भाषाओं के लिए भारत व श्रीलंका में कार्यालय खोले गये़ श्रोताओं के पत्र मुख्यालय में प्रेषित करने, रेडियो की मासिक पत्रिका के मुद्रण व प्रेषण का कार्य इनके द्वारा ही किया जाता है़.
रेडियो को सोशल मीडिया से जोड़ा : फादर जस्टिन तिर्की एसजे ने हिंदी विभाग को सोशल मीडिया से जोड़ा़ वेटिकन रेडियो की वेबसाइट को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है. ई-मेल के जरिये लगभग पांच हजार श्रोताओं को प्रतिदिन रंगीन बुलेटिन प्रेषित किया जाता है़ वेटिकन रेडियो के कार्यक्रमों को अब वेबपेज के अतिरिक्त हिंदी ब्लॉग, फेसबुक व हिंदी वीडियो न्यूज में भी उपलब्ध कराया जाता है़.
पोप का संदेश, सामाजिक विषयों पर नाटकों का होता है प्रसारण : हिंदी प्रसारण में सोमवार को देवदूत प्रार्थना के समय दिया पोप का संदेश, मंगलवार को कलीसियाइ दस्तावेज, बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन के दौरान दिया गया पोप का संदेश व श्रोताओं के पत्र प्रसारित किये जाते है़ं वहीं गुरुवार को बाइबल एक परिचय, शुक्रवार को सामयिक लोकोपकारी चर्चा, शनिवार को रविवारिय धर्मग्रंथ व आराधना विधि चिंतन और रविवार को युवा कार्यक्रम व महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर हिंदी नाटक का प्रसारण होता है़ पोप के विभिन्न देशों की यात्रा के दौरान विशेष रिपोर्ट भी प्रसारित होती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें