14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : आज धौनी और कोहली के बीच श्रेष्‍ठता की जंग

पुणे : आईपीएल के आज के मैच में भारत के दो कप्‍तानों के बीच श्रेष्ठता की जंग होने वाली है. एक तरफ भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले दुनिया के बेहतरीन कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी हैं तो दूसरी ओर आक्रामक कप्‍तान विराट कोहली. दोनों खिलाड़ी किसी भी मामले में एक दूसरे से […]

पुणे : आईपीएल के आज के मैच में भारत के दो कप्‍तानों के बीच श्रेष्ठता की जंग होने वाली है. एक तरफ भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले दुनिया के बेहतरीन कप्‍तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी हैं तो दूसरी ओर आक्रामक कप्‍तान विराट कोहली. दोनों खिलाड़ी किसी भी मामले में एक दूसरे से कम नहीं हैं, लेकिन आज का मैच यह तय करेगा की श्रेष्‍ठ कौन है. हालांकि छोटे प्रारूप के मैच में किसी खिलाड़ी की श्रेष्‍ठता तय करना जायज नहीं है.

लगातार दो हार झेल चुकी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आमने सामने होंगी. राइजिंग पुणे के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी हैं तो रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्‍तान विराट कोहली हैं. दोनों की टीम में एक से बढ़कर एक मैच जीताऊ खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों टीम की कमजोरियां भी समान हैं. अब देखना है कि दोनों कप्‍तान किस खिलाड़ी को किस तरह से इस्‍तेमाल करते हैं. कोहली को टीम इंडिया में धौनी के विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा है. धौनी जब-जब असफल रहते हैं कोहली को ही टीम का कमान सौंपन की मांग उठने लगती है.

धौनी की टीम पुणे को पहले मैच में मिली जीत के बाद पहली जीत की तलाश है, वहीं विराट की टीम को भी आईपीएल में अपनी स्थिति सुधारने का आज मौका है. दोनों ही टीम को एक-एक मैच में जीत मिली है और दो-दो मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अंक तालिका में धौनी की टीम कोहली की टीम से आगे चल रही है.

* बल्‍लेबाजी अच्‍छी पर गेंदबाजी में फिसड़्डी हैं दोनों टीमें

पुणे और रायल चैलेंजर्स की टीम में दुनिया के महान बल्‍लेबाजों की भरमार है, लेकिन दोनों टीमों की बल्‍लेबाजी तो अच्‍छी है पर गेंदबाजी में फिसड्डी साबित हुई है. धौनी की टीम में स्मिथ, फॉफ डुप्‍लेसीस, केविन पिटरसन और अजिंक्‍य रहाणे जैसे धमाकेदार बल्‍लेबाज हैं, वहीं कोहली की टीम में कोहली, क्रिस गेल, डिविलियर्स और सरफराज खान जैसे तूफानी बल्‍लेबाज हैं. दोनों ही टीम के बल्‍लेबाजों में मैच का नक्‍शा बदल डालने की छमता है, लेकिन दोनों ही टीम के खिलाड़ी जिसके लिए जाने जाते हैं वैसा अब तक प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं.

गेंदबाजों की बात करें तो दोनों ही टीम में एक से बढ़ कर एक गेंदबाज हैं. धौनी के पास दुनिया के नंबर एक स्पिनर आर अश्विन हैं तो तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा हैं. लेकिन दोनों ही टीम के गेंदबाजों ने अब तक निराश ही किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें