23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत- पाक शांति वार्ता निलंबित नहीं हुई है : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली : भारत के विदेश मंत्रालय ने आज भारत-पाक के बीच चल रहे शांति वार्ता को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता निलंबित नहीं हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अपने बयान […]

नयी दिल्ली : भारत के विदेश मंत्रालय ने आज भारत-पाक के बीच चल रहे शांति वार्ता को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता निलंबित नहीं हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अपने बयान में यह संकेत दिया था कि भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहा वार्ता प्रक्रिया स्थगित हो सकती है.

पिछले दिनों पठानकोट हमले के जांच को लेकर पाकिस्तान से जांच टीम भी आयी थी.भारतीय जांच एजेंसी एनआईए के पठानकोट हमलों की जांच को लेकर पाकिस्तान का दौरा करने के सवाल पर बासित ने कहा था कि भारत के जांच अधिकारियों को अपने यहां की यात्रा करने की इजाजत नहीं देगा.

विजय माल्या को वापस भारत लाया जायेगा
विदेश मंत्री विकास स्वरूप ने कहा कि बैंकों से कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप झेल रहे विजय माल्या को भारत वापस लाया जायेगा. इसके लिए सरकार विभिन्न एजेंसियों के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सरकार माल्या को वापस लाने के लिए कानूनी सलाह भी ले रही है. ईडी ने विदेश मंत्रालय से माल्या पर कार्रवाई की मांग की थी. विजय माल्या इन दिनों लंदन में हैं. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें