शिवहर : जिले के पुरनहिया मठ के महंत को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक भारत साधु समाज के अध्यक्ष बृजनंदन दास को मठ के अंदर घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के तुरंत बाद महंत को इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था, रास्ते में महंत की मौत हो गयी. घटना के बाद शिवहर जिले के साधु समाज के लोगों में आक्रोश है वहीं पुरनहिया मठ को मानने वाले लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे हत्यारे
स्थानीय लोगों की माने तो बाइक सवार अपराधियों ने महंत को गोली मारी. दो की संख्या में बाइक पर सवार को पहुंचे अपराधी पहले मठ के अंदर घुसे और उसके बाद महंत को गोली मार दी. महंत को गोली मारने की घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी को भी स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. 60 वर्षीय महंत के बारे में कहा जाता है कि वह काफी मिलनसार प्रवृति के थे और लोग उन्हें काफी मानते थे.
पहले भी हो चुका है हमला
पुलिस सूत्रों की माने तो महंत के ऊपर जमीन विवाद को लेकर पहले भी हमले हो चुके हैं. महंत को प्रशासन ने सरकारी अंगरक्षक भी मुहैया कराया था. हमले के वक्त अंगरक्षक वहां से गायब था. पुलिस अंगरक्षक की तलाश में जुटी हुई है. महंत की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में जिले की सीमा को सील कर लोगों की तलाशी ले रही है.
पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.