21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यक्रम: गैलरी में होंगी पानी की 40 हजार बोतलें

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है. गरमी में देखते हुए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्षमता से कई गुना अधिक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है. प्रशासन ने राउरकेला से 250 एमएल के 1.75 लाख पानी के पाउच […]

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है. गरमी में देखते हुए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्षमता से कई गुना अधिक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है.
प्रशासन ने राउरकेला से 250 एमएल के 1.75 लाख पानी के पाउच मंगाये हैं. जिसमें से 400 बोरी पानी का पाउच गुरुवार को टाटानगर पहुंचा. इसके अलावा गुरुवार को जमशेदपुर में स्थानीय कैटरर को एक लाख पानी पाउच की आपूर्ति करने का आदेश दिया गया. पानी के पाउच जेआरडी में बने हैंगर पंडाल में जाने वालों को गेट पर डेलिगेट्स को दिये जायेंगे. गैलरी में बैठने वालों के लिए 40 हजार बोतल पानी मंगाया गया है. बोतलबंद पानी हर गैलरी के एक कोने में रखा जायेगा. पाउच एवं बोतल के अलावा जेआरडी के आसपास 55 पानी के टैंकर लगाये गये हैं. जेआरडी में कुल 35 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. .
14 एबुलेंस, 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट. पीएम कार्यक्रम के दिन 14 एबुलेंस के अलावा विधायक-सांसद निधि से खरीदे गये शहर अौर आसपास के आठ एबुलेंस मौके पर मौजूद रहेंगे. तीन एबुलेंस जारमा से लिये गये है. एक एबुलेंस टीएमएच, एक एमजीएम अौर एक रिम्स से लिया गया है. इसके अलावा चार मोबाइल मेडिकल यूनिट( एमएमयू) को लगाया गया है जिसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मोहन आहूजा स्टेडियम अौर बिष्टुपुर पोस्ट आफिस के पास लगाया जायेगा. जेआरडी परिसर में 12 बेड के अस्थायी अस्पताल के अतिरिक्त हर गैलरी के पीछे के स्थान में एक-एक मेडिकल टीम को रखा जायेगा.
गैलरी की जाली से घेराबंदी. जेआरडी गैलरी के सामने जाली से घेराबंदी की जा रही है. एक गैलरी में रहने वाले दूसरे गैलरी में नहीं जा सकेंगे.
स्टेशन पर रिसेप्सन कोल्ड ड्रिंक व पानी
ट्रेन से आने वाले दूसरे राज्यों की डेलिगेट्स की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन पर रिशेप्सन काउंटर खोला जा रहा है. रिशेप्सन काउंटर पर कोल्ड ड्रिंक्स, ठंडा पानी व तौलिया की व्यवस्था रहेगी. यहां से उन्हें उनके राज्य की बस में बैठा कर राज्य के अनुसार तय होटल में पहुंचा दिया जायेगा.

मोदी का मंच तैयार, एक भी गमला नहीं रहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को नगर आगमन कार्यक्रम को लेकर जेआरडी स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंच लगभग तैयार हो गया है. मंच की अंतिम दौर की सजावट का काम काफी तेजी से किया जा रहा है.
मंच पर बने दो टॉयलेट पर प्रधानमंत्री का सुरक्षा जिम्मा संभालने वाले स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों ने आपत्ति जतायी है जिसके बाद उसमें आंशिक सुधार किया गया. एसपीजी के अधिकारियों ने मंच पर एक भी गमला नहीं रखने का निर्देश दिया है.
कई केंद्रीय मंत्री आएंगे. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन में आमंत्रण पत्र प्रकाशित करने की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली से मिली जानकारी के आधार पर आमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, केंद्रीय पंचायती राज (राज्य मंत्री) नेहालचंद्र, केंद्रीय सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मंत्री थावर चंद्र गहलोत, मुख्यमंत्री रघुवर दास आदि का नाम रहेगा.
कार्यक्रम की उद्घोषणा करने पहुंचीं मीडिया सलाहकार. पंचायती राज मंत्रालय की वरीय मीडिया सलाहकार उमा अय्यर रावला गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचीं. वे यहां राष्ट्रीय पंचायत दिवस के कार्यक्रम की उद्घोषणा करेंगी.
पंचायती राज मंत्रालय की टीम पहुंची. अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा के साथ केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के अधिकारियों की टीम गुरुवार की शाम शहर पहुंची. टीम को सेंटर प्वाइंट होटल में ठहराया गया है. यह टीम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण को व्यवस्थित करेगी.
केरल, असम से भी आयेंगे प्रतिनिधि. केरल से 17 व असम से 27 प्रतिनिधियों के आने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी है. दोनों राज्यों में विधान सभा चुनाव होने के कारण पूर्व तक प्रतिनिधियों के नहीं आने की सूचना थी, लेकिन दोनों राज्यों से प्रतिनिधियों के आने को कनफर्म किया गया था. दोनों राज्यों से संख्या आने के बाद जमशेदपुर आने वाले प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ गयी है. छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि अौर पदाधिकारी शुक्रवार को
जमशेदपुर पहुंचेंगे.
स्टेडियम पहुंचा पुरस्कार
24 अप्रैल को वितरित होने वाले सभी 263 पुरस्कारों को गुरुवार को जेआरडी पहुंचा दिया गया. एसपीजी की टीम ने सभी पुरस्कारों की जांच-पड़ताल की, इसके बाद ही पुरस्कारों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें